ग्वालियर : दूर दराज के इलाकों में रहने वाले छात्रों को अब कॉशन मानी या मार्कशीट के लिए जीवाजी यूनिवर्सिटी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. विश्वविद्यालय प्रबंधन ने छात्रों को होने वाली असुविधा को देखते हुए अंकसूचियां कोरियर के माध्यम से घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का फैसला लिया है. जल्द ही छात्र ऑनलाइन आवेदन कर मार्कशीट घर पर मंगा सकेंगे. इतना ही नहीं छात्रों की कॉशन मनी भी अब सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी.
डिग्री की तरह घर पहुंचेगी मार्कशीट
विश्विद्यालय के समन्वयक विमलेंद्र सिंह राठौर के मुताबिक, '' जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों के हितों को देखते हुए सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है. जिस तरह अभी यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा छात्रों को डिग्री, माइग्रेशन ऑनलाइन आवेदन के बाद उनके घर तक डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम तक पहुंचाई जाती है. उसी प्रकार अब विश्वविद्यालय में किसी भी स्ट्रीम की पढ़ाई की शुरुआत में ही छात्र से तय कॉशन मनी जमा करा ली जाएगी और उनका एड्रेस भी नोट कर लिया जाएगा. जब परीक्षा परिणाम आएंगे तब उनकी अंकसूची बताए गए पते पर भेज दी जाएगी.''