ग्वालियर :मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों का मुद्दा गरमाया हुआ है और कांग्रेस को ऐसे समय में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की याद आ रही है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा है कि जिनके लिए सिंधिया सड़कों पर उतरे और सरकार गिराई आज उन्हीं अतिथि शिक्षकों पर लाठी चार्ज हो रहा है." मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ग्वालियर प्रवास के दौरान सरकार पर जमकर हमला बोला है. एक ओर जहां उन्होंने अतिथि शिक्षकों को लेकर सरकार को घेरा तो दूसरी और महिला अपराधों पर निशाना साधा है.
अतिथि शिक्षकों के समर्थन में उतरी कांग्रेस
भोपाल में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन और सरकार द्वारा काउंटर किए जाने को लेकर कांग्रेस सरकार का विरोध कर रही है. ख़ुद ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, '' ग्वालियर चंबल से भोपाल में अतिथि शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ, अराजकता हुई, लाठी चार्ज हुआ. ये सरकार की तानाशाही है.''
फिर याद आए शिवराज-सिंधिया
अतिथि शिक्षकों की बात करते हुए जीतू पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, " इन्हीं अतिथि शिक्षकों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि, मैं सड़कों पर उतर जाऊंगा, सरकार गिरा दूंगा और सभी जानते हैं सरकार गिराई भी. जन अतिथि विद्वानों को नियमित करने के लिए चुनाव से पहले शिवराज जी ने बड़े बड़े वादे किए घोषणा पत्र में बात की उनका भी आज तक कोई पालन नहीं किया गया."
शिक्षकों पर लाठी चार्ज बर्बरता : पटवारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस दौरान CM मोहन यादव का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, '' जब कांग्रेस की सरकार थी तब खुद मोहन यादव जी ने पत्र लिखकर अतिथि शिक्षकों के वर्ग एक, दो और तीन मैं नियमित करने की मांग की थी, फिर रात में लाइट बंद करके लाठियां बरसाना इस तरह क्या मैसेज देना चाहते है. जो शिक्षक देश प्रदेश का भविष्य बनाते हैं उनके साथ इस तरह लाठीचार्ज बर्बरता है.