मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनरल वीके सिंह ने ग्वालियर पहुंचकर की सिंधिया की तारीफ, कहा- परिवार के लिए मुश्किल भरे रहे 3 महीने - VK Singh Pay Tribute Madhavi Raje

राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद जयविलास पैलेस में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लगातार लोग पहुंच रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सिंधिया की तारीफ भी की.

General VK Singh praised Scindia
वीके सिंह ने सिंधिया की तारीफ की (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 6:44 PM IST

जनरल वीके सिंह ने माधवीराजे सिंधिया को अर्पित किए श्रद्धासुमन (ETV Bharat)

ग्वालियर। राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन के बाद जयविलास पैलेस में शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. रोजाना देश के दूरदराज हिस्सों से विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग, रियासत कालीन परिवारों से जुड़े लोग और समाजसेवी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जयविलास पैलेस पहुंच रहे हैं. जहां वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर उनसे अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

माधवीराजे सिंधिया को श्रद्धासुमन अर्पित

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह अपनी पत्नी के साथ रविवार को जयविलास पैलेस पहुंचे और उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना जताई. इसके अलावा महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी रविवार को महल पहुंचे और उन्होंने राजमाता माधवीराजे सिंधिया को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके अलावा राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, मेरठ विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला के अलावा अन्य लोग भी महल पहुंचे.

ये भी पढ़ें:

डिप्टी सीएम दीया कुमारी राजस्थान से सीधे पहुंचीं जयविलास पैलेस, देखें हाथ जोड़ क्यों झुक गईं

पंचतत्व में विलीन राजमाता, नम आंखों से बेटे सिंधिया ने दी अंतिम विदाई, 14 दिनों तक निभाई जाएगी ये राजसी परंपरा

राजमाता माधवीराजे सिंधिया का अस्थि संचय, जानिए- अस्थि कलश को 9 दिन तक पेड़ पर बांधने की राजसी परंपरा

वीके सिंह ने सिंधिया की तारीफ की

इस मौके पर जनरल वीके सिंह ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि"उनके परिवार के लिए पिछले तीन महीने बेहद मुश्किल भरे रहे हैं. चुनाव के दौरान ही केंद्रीय मंत्री सिंधिया की मां माधवी राजे की तबीयत बेहद खराब रही. वे बीच-बीच में चुनाव छोड़कर मां को देखने दिल्ली जाते रहे और उनका ख्याल रखते रहे. जिंदगी और मौत से संघर्ष करते हुए आखिरकार राजमाता चल बसीं." बता दें कि 15 मई को राजमाता माधवीराजे सिंधिया का इलाज के दौरान दिल्ली के एम्स में निधन हो गया था. 16 मई को उनका रियासतकालीन सिंधिया छत्री में अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details