खून का बदला खून! खूंखार सियार ने मासूम बच्चों को बुरी तरह नोंचा, ग्रामीणों ने इतना पीटा की... - Jackal attacked children in gwalior - JACKAL ATTACKED CHILDREN IN GWALIOR
ग्वालियर में एक खूंखार सियार ने जमकर आतंक मचाया. घटना उटीला के आदिवासी पुरा की है. एक सियार जंगल से गांव पहुंच गया और वहां खेल रहे बच्चों पर अटैक कर दिया. हमले में कई बच्चे घायल हो गए. लेकिन तीन बच्चों को गहरे जख्म आए हैं. वहीं ग्रामीणों ने सियार को घेरकर जमकर पीटा, बचाव में सियार भागा और कुएं में गिर गया. जिससे उसकी जान चली गई.
ग्वालियर में सियार ने बच्चों पर किया हमला (Getty Image)
ग्वालियर।जिले के उटीला थाना क्षेत्र में एक जंगली सियार ने बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. पता चला है कि आदिवासियों के पुरा में यह जानवर अचानक आ गया था. उसने वहां खेल रहे आधा दर्जन बच्चों पर हमला कर दिया. इनमें एक बच्ची और बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि अन्य बच्चों को मामूली रूप से दांत और पंजे के निशान आए हैं. खास बात यह है बच्चों पर हमला करने वाले सियार को आखिरकार गांव वालों ने घेर कर उस पर लाठियां से हमला कर दिया, बचने के लिए सियार भागा और कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
सियार ने मासूम बच्चों को बुरी तरह नोंचा (Etv Bharat)
बचाने आई महिला पर भी किया हमला
घटना का काफी देर तक किसी को कोई सुराग ही नहीं लगा. जब बच्चों को अस्पताल लाया गया तब इस घटना की जानकारी पुलिस और वन विभाग को लगी. पता चला है कि सियार को देखते ही एक महिला पूजा बघेल ने अपने बच्चों को बचाने की कोशिश की थी, लेकिन सियार ने उस पर भी हमला कर दिया. इससे देव बघेल और सुनैना बघेल नामक बच्चों के शरीर पर खासकर चेहरे पर काफी चोटें आई हैं. पंजा लगने से देव के गाल का मांस निकल गया है. जबकि सुनैना के गाल और शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म हैं.
सियार द्वारा बच्चों पर हमला करने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घायल बच्चों को अस्पताल में ग्रामीणों की मदद से भर्ती कराया. इस बीच ग्रामीणों ने सियार को घेर कर मार डाला. पता चला कि यह सियार जंगली था और हिंसक हो गया था. घटना में एक और सियार के गांव में घुसने की जानकारी थी, लेकिन वह ग्रामीणों को आता देख भाग निकला. फिलहाल घायल बच्चों के जख्मों की सर्जरी की तैयारी चल रही है और उनके वैक्सीन और एंटीबायोटिक लगाई जा रहे हैं. एसडीओपी बेहट संतोष पटेल का कहना है कि ''सियार के हमले में कई बच्चे घायल हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने सियार को घेर लिया, बचने के लिए सियार भागा और कुएं में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई.''