ग्वालियर: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में हो रहे मैच से ठीक पहले हिंदू संगठन एक बार फिर विरोध में उतर आए हैं. पहले से ही हिंदू महासभा द्वारा लगातार भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध पूरे देश भर में किया जा रहा है और अब बजरंग दल ने ग्वालियर में मैच से ठीक पहले मैच के विरोध में प्रदर्शन किया है.
टी20 क्रिकेट सीरीज का विरोध
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इसके मैच ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में आयोजित होंगे. रविवार को जब ग्वालियर में दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच पहला मुकाबला होने जा रहा है तो उससे ठीक पहले अब हिंदू महासभा की तरह बजरंग दल भी इस मैच के विरोध में खड़ा हो गया है. ग्वालियर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर बांग्लादेशी टीम और मैच का विरोध प्रदर्शन किया.
'बांग्लादेश से नहीं हो सकती मित्रता '
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल से स्टेडियम के लिए जा रही बांग्लादेश की टीम को सूर्य नमस्कार तिराहे पर काले झंडे दिखाए साथ ही बांग्लादेश टीम का पुतला दहन भी किया.बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष पप्पू वर्माने कहा कि "खेल मैच दो देशों के बीच होते आए हैं. मैच मित्रता और सौहार्द वातावरण के लिए भी आयोजित कराए जाते हैं लेकिन बांग्लादेश के साथ कभी मित्रता नहीं हो सकती. बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार किए गए. महिलाओं के साथ रेप हुए और मंदिर तोड़े गए. ऐसे में इस देश की टीम के साथ मैच खेलना दुर्भाग्यजनक है."