मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैच से पहले धधकी विरोध की आग, हिंदू संगठन ने बांग्लादेश का जलाया पुतला - Gwalior India Bangladesh T20 Match - GWALIOR INDIA BANGLADESH T20 MATCH

भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में हो रहे मैच से ठीक पहले बजरंग दल ने 6 स्थानों पर प्रदर्शन किया.

GWALIOR INDIA BANGLADESH T20 MATCH
ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश मैच का विरोध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 6, 2024, 7:09 PM IST

ग्वालियर: भारत और बांग्लादेश के बीच ग्वालियर में हो रहे मैच से ठीक पहले हिंदू संगठन एक बार फिर विरोध में उतर आए हैं. पहले से ही हिंदू महासभा द्वारा लगातार भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का विरोध पूरे देश भर में किया जा रहा है और अब बजरंग दल ने ग्वालियर में मैच से ठीक पहले मैच के विरोध में प्रदर्शन किया है.

टी20 क्रिकेट सीरीज का विरोध

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. इसके मैच ग्वालियर, दिल्ली और हैदराबाद में आयोजित होंगे. रविवार को जब ग्वालियर में दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के बीच पहला मुकाबला होने जा रहा है तो उससे ठीक पहले अब हिंदू महासभा की तरह बजरंग दल भी इस मैच के विरोध में खड़ा हो गया है. ग्वालियर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर बांग्लादेशी टीम और मैच का विरोध प्रदर्शन किया.

बजरंग दल ने बांग्लादेश टीम का जलाया पुतला (ETV Bharat)

'बांग्लादेश से नहीं हो सकती मित्रता '

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने होटल से स्टेडियम के लिए जा रही बांग्लादेश की टीम को सूर्य नमस्कार तिराहे पर काले झंडे दिखाए साथ ही बांग्लादेश टीम का पुतला दहन भी किया.बजरंग दल के प्रांतीय उपाध्यक्ष पप्पू वर्माने कहा कि "खेल मैच दो देशों के बीच होते आए हैं. मैच मित्रता और सौहार्द वातावरण के लिए भी आयोजित कराए जाते हैं लेकिन बांग्लादेश के साथ कभी मित्रता नहीं हो सकती. बांग्लादेश में हिंदूओं पर अत्याचार किए गए. महिलाओं के साथ रेप हुए और मंदिर तोड़े गए. ऐसे में इस देश की टीम के साथ मैच खेलना दुर्भाग्यजनक है."

ये भी पढ़ें:

ग्वालियर पहुंचे क्रिकेट के दिग्गज, हाई अलर्ट पर पुलिस, 3000 से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

ग्वालियर की पिच पर आज लगेंगे चौके-छक्के, भारत-बांग्लादेश के धुरंधर देंगे टक्कर

बांग्लादेश टीम को दिखाए काले झंडे, पुतला भी जलाया

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिस तरह बांग्लादेश में कुछ दिनों पहले हिन्दुओं के साथ अत्याचार हुए, मंदिरों को तोड़ा गया, वहां के हिन्दुओं को बाहर निकाला गया. ऐसे देश के साथ कोई मैच नहीं होना चाहिए. इस मैच का आयोजन करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत करता है. इसलिए बजरंग दल इसका विरोध कर रही है. बजरंग दल ने छह स्थानों पर आज प्रदर्शन किया है. बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी की है और पुतला दहन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details