मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में चोर का पुलिस को अल्टीमेटम, हाईवे वाले खंबे पर रख देना 2 लाख, बनाया नक्शा - Gwalior Insurance Office Theft - GWALIOR INSURANCE OFFICE THEFT

अक्सर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले सबूत छोड़ देते हैं. कुछ चोरी करने के पीछे अपनी मजबूरी बताने के लिए पत्र या प्रूफ छोड़कर जाते हैं, लेकिन ग्वालियर में चोरों ने आईसीआईसीआई बैंक के इंश्योरेंस ऑफिस में चोरी की और उसके बाद एक धमकी भरा लेटर रख दिया. क्या है पूरा मामला जानते हैं विस्तार से.

GWALIOR INSURANCE OFFICE THEFT
ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के दफ्तर में चोर ने की चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 10:25 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 10:55 AM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शातिर चोरों ने ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के दफ्तर में चोरी की वारदात को अंजाम तो दिया ही, साथ ही बैंक को एक पत्र के जरिए धमकी भी दे डाली है. ये धमकी पुलिस को ना बताने की नहीं है, बल्कि दोबारा चोरी करने को लेकर दी गई है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

चोर ने बैंक में चोरी करने के बाद दी धमकी (ETV Bharat)

ऑफिस का टूटा मिला था ताला

असल में ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर इलाके में बने ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के ऑफिस में रविवार सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड ऑफिस पहुंचा, तो ऑफिस का ताला टूटा हुआ था. इसे देख सिक्योरिटी गार्ड को माजरा समझते देर नहीं लगी कि अंदर चोरी हुई है. जिसके बाद तत्काल उसने इसकी सूचना ऑफिस हेड मनोज गोयल और विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी.

ब्रांच हेड की टेबल पर छोड़ा लैटर

बैंक के इंश्योरेंस ऑफिस में हुई चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर बैंक के अंदर जांच शुरू की गई. पता चला कि ऑफिस के दो लैपटॉप. CCTV कैमरों की DVR सहित कुछ अन्य सामान चोरी हो चुका था. अभी पुलिस जांच कर ही रही थी कि तभी ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस सिटी सेंटर के ब्रांच हेड के टेबल पर एक धमकी भरा लेटर रखा मिला. जब लेटर को बैंक अधिकारी व पुलिस अफसरों ने पढ़ा तो सभी हैरत में पड़ गये.

चोरी के बाद चोर ने नक्शा बनाकर छोड़ा (ETV Bharat)

सिक्योरिटी कंपनी के लोगों के लिए थी धमकी

ये पत्र एक धमकी भरा लेटर था जिसमें चोरों ने धमकी देते हुए लिखा था कि "जिन लड़कों का पेमेंट सिक्योरिटी कंपनी ने अटकाया है. अब कंपनी को छह गुना पैसा देना होगा. इस तरह निजी कंपनी के सुपरवाइजर कुलदीप और सनराइज कंपनी के सुपरवाइजर दो लाख रुपए लेकर घाटीगांव स्थित एनएच-46 के खम्बे के पास रात ठीक नौ बजे रखते है तो ठीक है. कंपनी के लैपटॉप सोमवार रात 8 बजे तक वापस कर देंगे और अगर रुपए नहीं आए तो रविवार सोमवार की दरमियानी रात कोचिंग के ताले तोड़ देंगे."

पैसा मिलने पर सामान वापसी का आश्वासन

इस लेटर के जरिए धमकी देने वालों ने कंपनी को आगाह किया है. अगर रुपए नहीं मिले, तो फिर कंपनी आगे के लिए जिम्मेदार होगी. इस लेटर में यह भी धमकी दी गई है कि कंपनी के अफसर नए ज्वाइन होने वाले लड़कों से शराब के लिए पैसे लेते है. उनसे नौकरों की तरह सिगरेट व अन्य सामान मंगवाते हैं. काम निकलने पर हटा देते हैं. इसकी शिकायत उनके द्वारा कंपनी के हेड ऑफिस की जाएगी.

यहां पढ़ें...

सीसीटीवी की मदद से 48 घंटे में पकड़ा गया शातिर चोर, पेड़ पर छिपाई थी रुपयों से भरी थैली

ये चोर बहुत शातिर है! स्टेट म्यूजियम से बेशकीमती सामान बटोरा, दीवार फांदकर भागने के प्रयास में गिरकर बेहोश

CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर

इस धमकी भरे लेकर के मिलने के बाद जब पुलिस ने चोरी के मामले की जांच आगे बढ़ाई, तो पुलिस को बाहर लगे CCTV कैमरे की फुटेज में एक चोर नजर आया है. फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. रविवार सोमवार दरमियानी रात दोबारा चोरी होने की आशंका के चलते कार्रवाई शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 16, 2024, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details