ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अपने सदस्यता अभियान में व्यस्त है, तो वहीं हिंदू महासभा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में भारत में हो रहे भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट मैच का विरोध कर रही है. इस मैच के आयोजन की जिम्मेदार बीजेपी सरकार को बता रही है, लेकिन अब मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने ऐसा बयान दे दिया है, जो कहीं न कहीं ग्वालियर में होने जा रहे क्रिकेट मैच के आयोजन पर सवाल खड़े कर रहा है.
सदस्यता अभियान को लेकर साझा किए आंकड़े
देश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा द्वारा मीडिया से जानकारी साझा की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सदस्यता अभियान के आंकड़े साझा किए और बताया कि देश भर के टॉप टेन सूची में इंदौर सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाला जिला बना है, वहीं ग्वालियर को छठवां स्थान मिला है.
मैच आयोजन के विरोध पर दो टूक जवाब
प्रेस वार्ता के बाद जब सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, तो मीडिया ने 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने जा रहे भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 मैच को लेकर उठे विरोध पर सवाल किया. जिसके जवाब में प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि "क्रिकेट मैच हो या ना हो इससे संबंधित फैसले लेने का अधिकार सिर्फ BCCI के पास है या भारत सरकार इसका निर्णय करेगी."