मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंडिया-बांग्लादेश मैच को लेकर गरमाई राजनीति, बीजेपी नेता के बयान ने मचाई हलचल - INDIA BANGLADESH T20 MATCH - INDIA BANGLADESH T20 MATCH

14 साल के वनवास के बाद जब ग्वालियर में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत होने जा रही है. हर तरफ विरोध के स्वर उठ रहे हैं, एक ओर जहां हिंदू महासभा ने भारत बनाम बांग्लादेश के बीच होने वाले मैच के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं अब बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा इस मैच को लेकर दिए बयान ने हलचल मचा दी.

GWALIOR INDIA BANGLADESH T20 MATCH
इंडिया-बांग्लादेश मैच को लेकर गरमाई राजनीति (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 10:36 PM IST

Updated : Sep 27, 2024, 10:48 PM IST

ग्वालियर: भारतीय जनता पार्टी इन दिनों अपने सदस्यता अभियान में व्यस्त है, तो वहीं हिंदू महासभा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में भारत में हो रहे भारत और बांग्लादेश के क्रिकेट मैच का विरोध कर रही है. इस मैच के आयोजन की जिम्मेदार बीजेपी सरकार को बता रही है, लेकिन अब मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने ऐसा बयान दे दिया है, जो कहीं न कहीं ग्वालियर में होने जा रहे क्रिकेट मैच के आयोजन पर सवाल खड़े कर रहा है.

सदस्यता अभियान को लेकर साझा किए आंकड़े

देश भर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा द्वारा मीडिया से जानकारी साझा की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा की है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी की सदस्यता अभियान के आंकड़े साझा किए और बताया कि देश भर के टॉप टेन सूची में इंदौर सबसे ज्यादा सदस्य बनाने वाला जिला बना है, वहीं ग्वालियर को छठवां स्थान मिला है.

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष के बयान ने मचाई हलचल (ETV Bharat)

मैच आयोजन के विरोध पर दो टूक जवाब

प्रेस वार्ता के बाद जब सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, तो मीडिया ने 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने जा रहे भारत बनाम बांग्लादेश टी-20 मैच को लेकर उठे विरोध पर सवाल किया. जिसके जवाब में प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी ने कहा कि "क्रिकेट मैच हो या ना हो इससे संबंधित फैसले लेने का अधिकार सिर्फ BCCI के पास है या भारत सरकार इसका निर्णय करेगी."

यहां पढ़ें...

14 साल बाद ग्वालियर में लगेंगे चौके छक्के, इंडिया Vs बांग्लादेश T20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी

भारत बांग्लादेश T20 मैच पर वॉटर प्रेशर, खिलाड़ियों से पहले इंद्रदेवता की स्टेडियम में सेंचुरी

हिंदू संगठनों का किया समर्थन

प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी बयान में ट्विस्ट तब आया जब उन्होंने कहा कि, "जो बात हिंदू महासभा या अन्य हिंदू संगठनों ने उठाई है. वह जायज है, बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ अत्याचार और अत्याचार हो रहा है. हिंदुओं को डराया धमकाया जा रहा है और एक विशेष धर्म के लोग वहां अताताई बन चुके हैं. वह गलत है और उसकी भर्त्सना होना चाहिए उस पर कार्रवाई होना चाहिए."

Last Updated : Sep 27, 2024, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details