मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही कार में मृत मिले GST डिप्टी कमिश्नर, मचा हड़कंप, तेज हुई पुलिस जांच - Gwalior GST Officer Death in Car - GWALIOR GST OFFICER DEATH IN CAR

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर उस वक्त अचानक हंगामा मच गया, जब एक लग्ज़री कार में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर मृत अवस्था में मिले. उन्हें सीपीआर देने की भी कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

GWALIOR GST OFFICER DEATH IN CAR
अपनी ही कार में मृत मिले GST डिप्टी कमिश्नर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 10:05 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव उनकी कार में मिला, जो ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास खड़ी थी. अचानक इस तरह मृत पाये जाने से एसपी कार्यालय के बाहर जमघट लग गया. सीएसपी हिना खान के मुताबिक मरने वाले अधिकारी का नाम रोहित गिरवाल है, जो ग्वालियर में ही जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ थे. उनकी मौत की सूचना परिवार के लोगों को दे दी गई है.

बच्चों को घर में अकेला छोड़ रेलवे स्टेशन गये थे गिरवाल

असल में रोहित गिरवाल ग्वालियर में पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ रहते थे. इन दिनों उनकी पत्नी किसी निजी कार्य से महाराष्ट्र के मुंबई गई हुई हैं और वे अपने दोनों बच्चों के साथ ग्वालियर में अकेले रह रहे थे. बुधवार को जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल किसी को ड्रॉप करने रेलवे स्टेशन गए थे, लेकिन जब वह काफी समय तक घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी को चिंता हुई और उन्होंने लगातार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.

कार से निकालकर दिया सीपीआर

शाम साढ़े 5 बजे अचानक उनकी पत्नी का फोन किसी ने रिसीव किया तो पता चला कि रोहित गिरवाल की मौत हो गई है. सीएसपी हिना खान ने बताया कि एक कार बहुत देर से एसपी कार्यालय के पास पटेल नगर मोड़ पर खड़ी हुई थी. जब काफी देर तक वह खड़ी रही, तो लोगों ने संदेह में अंदर देखा तो कोई बैठा हुआ था, लेकिन कोई हलचल न होने पर दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला गया. वे अनकोंशियस थे, तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें सीपीआर देने की भी कोशिश की, लेकिन किसी चीज का कोई फायदा नहीं हुआ.

पत्नी ने किया फोन तो लोगों ने दी घटना की जानकारी

आस पास भीड़ और बीच में सड़क पर पड़े रोहित गिरवाल को संभालने की जद्दोजहद की जा रही थी. इसी बीच उनकी पत्नी का फोन उनके मोबाइल पर आया तो किसी शख्स ने रिसीव कर इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद रोहित की पत्नी ने तुरंत जीएसटी विभाग के अन्य अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया जो मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें पुलिस के एफआरवी वाहन से लेकर 1 निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां वाहन में ही उन्हें डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.

पत्नी मुंबई में फंसी, गुरुवार को होगा पोस्टमार्टम

जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर रोहित के मौत की पुष्टि होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने उनकी पत्नी को इस बात की जानकारी दी. साथ ही उनके शव को लेकर विश्वविद्यालय थाने पहुंचे. यहां सीएसपी हिना खान द्वारा उनकी पत्नी से बात की गई और उनके शव को मोर्चरी पहुंचाया गया, क्योंकि रोहित की पत्नी मुंबई में थी. इसलिए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया नहीं हो सकी है. उन्होंने जल्द से जल्द फ्लाइट पकड़कर ग्वालियर पहुंचने की बात कही है. हालांकि छोटे बच्चे अभी घर में अकेले हैं और उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

यहां पढ़ें...

"मीठे रस से भरयो राधे" गुनगुनाते मंच पर कथावाचक गोपाल कृष्ण महाराज ने प्राण त्यागे, दिल छोड़ गया

इंदौर में डांस करते वक्त रिटायर्ड फौजी को आया हार्ट अटैक, हाथों में तिरंगा लेकर हुए बेसुध, लोग समझे नाटक

साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की आशंका

हालांकि इस पूरे परिदृश्य में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल की मौत प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक से होने का अंदेशा लगाया जा रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि 'उनकी मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details