ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. उनका शव उनकी कार में मिला, जो ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास खड़ी थी. अचानक इस तरह मृत पाये जाने से एसपी कार्यालय के बाहर जमघट लग गया. सीएसपी हिना खान के मुताबिक मरने वाले अधिकारी का नाम रोहित गिरवाल है, जो ग्वालियर में ही जीएसटी विभाग में डिप्टी कमिश्नर के पद पर पदस्थ थे. उनकी मौत की सूचना परिवार के लोगों को दे दी गई है.
बच्चों को घर में अकेला छोड़ रेलवे स्टेशन गये थे गिरवाल
असल में रोहित गिरवाल ग्वालियर में पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ रहते थे. इन दिनों उनकी पत्नी किसी निजी कार्य से महाराष्ट्र के मुंबई गई हुई हैं और वे अपने दोनों बच्चों के साथ ग्वालियर में अकेले रह रहे थे. बुधवार को जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर रोहित गिरवाल किसी को ड्रॉप करने रेलवे स्टेशन गए थे, लेकिन जब वह काफी समय तक घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी को चिंता हुई और उन्होंने लगातार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
कार से निकालकर दिया सीपीआर
शाम साढ़े 5 बजे अचानक उनकी पत्नी का फोन किसी ने रिसीव किया तो पता चला कि रोहित गिरवाल की मौत हो गई है. सीएसपी हिना खान ने बताया कि एक कार बहुत देर से एसपी कार्यालय के पास पटेल नगर मोड़ पर खड़ी हुई थी. जब काफी देर तक वह खड़ी रही, तो लोगों ने संदेह में अंदर देखा तो कोई बैठा हुआ था, लेकिन कोई हलचल न होने पर दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला गया. वे अनकोंशियस थे, तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें सीपीआर देने की भी कोशिश की, लेकिन किसी चीज का कोई फायदा नहीं हुआ.
पत्नी ने किया फोन तो लोगों ने दी घटना की जानकारी
आस पास भीड़ और बीच में सड़क पर पड़े रोहित गिरवाल को संभालने की जद्दोजहद की जा रही थी. इसी बीच उनकी पत्नी का फोन उनके मोबाइल पर आया तो किसी शख्स ने रिसीव कर इस घटना की जानकारी दी. जिसके बाद रोहित की पत्नी ने तुरंत जीएसटी विभाग के अन्य अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया जो मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें पुलिस के एफआरवी वाहन से लेकर 1 निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां वाहन में ही उन्हें डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया.