मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिसोर्ट पर GST रेड: मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे के रिसोर्ट पर GST सर्वे, टैक्स में गोलमाल - former home minister son resort

Former Home Minister Son Resort : ग्वालियर के डबरा लिंक रोड पर पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे और उनके पार्टनर के रिसोर्ट पर सेंट्रल जीएसटी ने सर्वे की कार्रवाई की. इसमें अब तक करोड़ों रुपए के टैक्स को लेकर छानबीन हो रही है. इस मामले में मध्य प्रदेश में सियासत भी शुरु हो गई है.

gwalior Central GST action
सीजीएसटी ने 2 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 5:20 PM IST

Updated : Mar 13, 2024, 5:39 PM IST

पूर्व गृहमंत्री के बेटे के रिसोर्ट पर जीएसटी की कार्रवाई

ग्वालियर। डबरा लिंक रोड पर स्थित पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बेटे और उनके पार्टनर के रिसोर्ट पर केंद्रीय जीएसटी ने सर्वे की कार्रवाई की है. पता चला है कि केंद्रीय जीएसटी ने यहां लगभग 2 करोड़ की कर चोरी पकड़ी है. इस मामले में फिलहाल जीएसटी के किसी भी अधिकारी ने सर्वे के बारे में अपनी सफाई नहीं दी है लेकिन विपक्षी कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने इस छापामार कार्रवाई को पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की ही कोई चाल बताया है.

CGST टीम ने मारा छापा

शहर के इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट पर भोपाल मुख्यालय से आई CGST की टीम ने छापा मारा. शहर के बड़े उद्योगपति रोहित बाधवा के रिसोर्ट पर यह कार्रवाई की गई. डेढ़ से दो करोड़ की टैक्स चोरी के दस्तावेज भी टीम को जांच के दौरान मिले है. जांच में सामने आया है कि टैक्स चोरी के लिए रिसोर्ट के कमरों के किराए और रेस्तरां के बिल में कम जीएसटी राशि जमा कराई गई. झांसी बायपास रोड नैनागिरी गांव में बना यह रिसोर्ट कई एकड़ में फैला हुआ है. इस रिसोर्ट से प्रदेश के कद्दावर पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का भी कनेक्शन बताया जाता है.

कांग्रेस विधायक ने ली चुटकी

इस कार्रवाई पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने चुटकी ली और तंज कसते हुए कहा है कि "इम्पीरियल रिसोर्ट पर यदि कार्रवाई हुई है ये उन्हें विश्वास नहीं है. उन्होंने इस कार्रवाई को हवा हवाई बताया है. उन्होंने यहां तक कहा कि जहां तक मैं पूर्व मंत्री मिश्रा को जानता हूं यह कार्रवाई उन्हीं के दिमाग की उपज हो सकती है, क्योंकि ये योजना भाजपा की नहीं हो सकती है".

ये भी पढ़ें:

जबलपुर और बालाघाट में GST की बड़ी कार्रवाई, 2 व्यापारियों के ठिकानों पर डाली रेड, अहम दस्तावेज जब्त

जबलपुर स्टेट जीएसटी की बड़ी कार्रवाई, दो दर्जन से ज्यादा फटाखा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर मारी रेड

रिसोर्ट में अंशुमान का भी हिस्सा

बता दें कि पूर्व गृहमंत्री के बेटे अंशुमान मिश्रा का इस रिसोर्ट में रोहित बाधवा के साथ बड़ा हिस्सा है. इम्पीरियल गोल्फ रिसोर्ट से अंचल के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का नाम जुड़ा है, यही वजह है कि सीजीएसटी की टीम जांच में जुटी है. वहीं दूसरी ओर इस पर सियासत भी शुरू हो गयी है.

Last Updated : Mar 13, 2024, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details