ग्वालियर:शहर के जनकगंज इलाके में बुलेट सवार दो बदमाशों ने बारात में दूल्हे पर निशाना साध कर फायरिंग कर दी थी. गनीमत रही की निशाना चूक गया और बड़ी अनहोनी होने से बच गई. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई थी. दूल्हे के पिता ने डबरा के एक युवक पर हमला करने का आरोप लगाया है. परिजन के शक के आधार पर पुलिस अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
नकाबपोश बदमाशों ने कर दी फायरिंग
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल निवासी सचिन पांडे की 22 नवंबर को शादी थी. बग्घी में सवार होकर सचिन दुल्हन के घर बारात लेकर जा रहा था. रात करीब 9 बजे बारात लेडीज पार्क के पास स्थित नाग देवता मंदिर के सामने पहुंची थी. तभी बुलेट सवार दो नकाबपोश आए और उन्होंने दूल्हे पर निशाना साध कर फायरिंग कर दी.
गनीमत रही की गोली चलने से पहले सचिन की नजर उन पर पड़ गई थी और गोली चलते ही वह नीचे झुक गया जिससे गोली ऊपर से निकल गई. मामला समझ में आते ही बरातियों ने हमलावरों का पीछा किया लेकिन वो भाग निकले. बुलेट बिना नंबर प्लेट के थी, जिस वजह से हमलावरों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी.