ग्वालियर:बेरोजगारी के कारण डिप्रेशन में आए एक युवा इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. अपने जवान बेटे की मौत की खबर पाकर उसकी मां को भी गहरा सदमा लगा और हार्ट अटैक से मां की भी मौत हो गई. मां बेटे की मौत के बाद गौसपुरा नंबर एक के महावीर चौक पर रहने वाले परिवारों में गम का माहौल है.
फिलहाल उपनगर ग्वालियर पुलिस ने मां बेटे की मौत पर मर्ग कायम कर लिया. इंजीनियर का पोस्टमार्टम करा कर उसके शव को परिजन के सुपुर्द कर दिया है. एक साथ दो लोगों की एक ही घर से अर्थी उठने के कारण पूरा इलाका गमजदा है.
युवा इंजीनियर ने की आत्महत्या (ETV Bharat) नौकरी न मिलने से परेशान था मनीष राजपूत
दरअसल, मनीष राजपूत इंजीनियर था और वह पिछले कई सालों से नौकरी की तैयारी कर रहा था. लेकिन भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया. वह प्रतियोगी परीक्षाओं में एक या दो फीसदी अंकों से पिछड़ता गया. जिसके कारण वह डिप्रेशन में रहने लगा. मृतक के भाई अनिल ने बताया कि, शनिवार को मैं किसी शादी समारोह में गया हुआ था, तभी घर से फोन पहुंचा की छोटे भाई मनीष ने आत्महत्या की कोशिश की है और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है.''
हार्ट अटैक से मां की मौत
वह शादी समारोह छोड़कर आधी रात को घर पहुंचा और कमरे का दरवाजा बंद होने के कारण उसने पड़ोसी के मकान से अपने घर में प्रवेश किया. अंदर जाकर देखा तो छोटा भाई मनीष राजपूत बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां तड़के 3:30 बजे उसने दम तोड़ दिया. जब यह खबर मनीष की मां राधा देवी को लगी तो उन्हें गहरा सदमा लगा और इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया. इस कारण उनकी भी मौत हो गई. मात्र कुछ घंटे के अंतर में दो मौत ने राजपूत परिवार को तोड़कर रख दिया है.
उपनगर ग्वालियर थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग के मुताबिक, मनीष राजपूत ने श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया था और नौकरी के लिए कई सालों से प्रयास कर रहा था. नौकरी नहीं मिलने के कारण उसकी शादी भी नहीं हुई थी. संभावना है कि जीवन की बढ़ती दुश्वारियों के बीच मनीष बेहद परेशान हो गया था और उसने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. उपनगर ग्वालियर पुलिस ने मनीष की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है.''