ग्वालियर।पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को ग्वालियर पहुंचे. यहां राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट पर तंज कसा. गुना से केपी यादव और भोपाल से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के टिकट कटने पर पूर्व सीएम ने कहा कि उन्हें पूरी सहानुभूति है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस भी आने वाले समय में अपने प्रत्याशियों के नामों की जल्द घोषणा करेगी. इस पर काम चल रहा है.
5 सीटों पर बीजेपी के पास योग्य उम्मीदवार नहीं
सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ब्रेक देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'पटना में इंडिया गठबंधन की रविवार को एक बड़ी रैली है. इसलिए राहुल गांधी को पटना जाना पड़ा है, लेकिन वह शाम तक लौटकर अपनी न्याय यात्रा को दोबारा शुरू करेंगे. वहीं इंडिया गठबंधन में फूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए (NDA) के भी कई घटक दल अब उससे अलग हो चुके हैं, जिनमें अकाली दल, शिवसेना प्रमुख हैं. उन्हें उसकी चिंता करनी चाहिए. इसके साथ ही एमपी की 5 सीटों पर भाजपा द्वारा नामों की घोषणा नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके पास योग्य उम्मीदवार नहीं होंगे, इसलिए शायद उन्होंने इन सीटों पर नाम की घोषणा रोक दी है.
यहां पढ़ें... |