ग्वालियर: सोमवार को जिले के डबरा इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर रियल एस्टेट कारोबारी के भाई को टॉयलेट में बंद कर दिया. उसके बाद 14 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश बदमाश कारोबारी के ऑफिस में जाते हुए और वारदात के बाद बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह सारी घटना ऑफिस के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम
दरअसल, कमल टॉकीज के पास महेश हबलानी और मनोहर हबलानी दोनों भाई का ऑफिस है. दोनों भाई रियल एस्टेट कारोबार (जमीन संबंधी काम) करते हैं. मनोहर हबलानी ने बिकने वाली जमीन के ब्याने के पैसे लिए थे. ब्याने के 14 लाख रुपए ऑफिस की दराज में रखे थे. सोमवार को 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 5 बदमाशों ने उनके ऑफिस में धावा बोला.