मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रियल एस्टेट कारोबारी के ऑफिस में दिनदहाड़े 14.5 लाख की लूट, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - GWALIOR 14 LAKH LOOT

ग्वालियर के डबरा इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने बंदूक की नोक पर रियल एस्टेट कारोबारी के ऑफिस में घुसकर 14.5 लाख की लूट की है.

Armed Criminals Robbery in gwalior
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 2:04 PM IST

ग्वालियर: सोमवार को जिले के डबरा इलाके में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां बदमाशों ने बंदूक की नोंक पर रियल एस्टेट कारोबारी के भाई को टॉयलेट में बंद कर दिया. उसके बाद 14 लाख से अधिक रुपए लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश बदमाश कारोबारी के ऑफिस में जाते हुए और वारदात के बाद बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह सारी घटना ऑफिस के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसी के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

बंदूक की नोक पर दिया वारदात को अंजाम

दरअसल, कमल टॉकीज के पास महेश हबलानी और मनोहर हबलानी दोनों भाई का ऑफिस है. दोनों भाई रियल एस्टेट कारोबार (जमीन संबंधी काम) करते हैं. मनोहर हबलानी ने बिकने वाली जमीन के ब्याने के पैसे लिए थे. ब्याने के 14 लाख रुपए ऑफिस की दराज में रखे थे. सोमवार को 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 5 बदमाशों ने उनके ऑफिस में धावा बोला.

जमीन कारोबारी के यहां 14 लाख से अधिक की लूट (ETV Bharat)

1 बदमाश बाहर और 4 अंदर थे

5 बदमाशों में से एक बदमाश बाहर निगरानी कर रहा था, जबकि 4 बदमाश हथियारों के साथ ऑफिस में घुस गए. पिस्तौल की नोक पर महेश हबलानी को बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने ऑफिस में तलाशी शुरू कर दी. दराज में 14 लाख 50 हजार रुपए रखे हुए थे, जो बदमाश लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी और एसडीओपी समेत थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.

घटनास्थल के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाशी की जा रही है. एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा, ''जल्द ही बदमाशों के बारे में पता लगा लिया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details