ग्वालियर: सर्दी के मौसम की शुरुआत के बावजूद ग्वालियर में चिकनगुनिया के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. बीते 2 दिन में ही 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ग्वालियर की पुष्कर कॉलोनी और दीनदयाल नगर चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट बन गया है. लगभग पिछले 3 महीने में यहां चिकनगुनिया के 308 मरीज सामने आए हैं. रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती देख स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. हॉटस्पॉट बने इलाकों में अब स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है.
अचानक बढ़ी मरीजों की संख्या
बीते 27 नवंबर को पुष्कर कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी की चिकनगुनिया से मौत हो गई थी. उसके बाद से हर रोज चिकनगुनिया के कई मरीज सामने आ रहे हैं. अचानक रोगियों की संख्या में वृद्धि देख स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. नगरों में लार्वा के नष्टीकरण और फॉगिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू के प्रति जागरूक भी कर रही है.
इस साल चिकनगुनिया के 322 मामले सामने आए
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अभी तक 22673 लोगों की डेंगू जांच की गई, इसमें से 1448 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, जनवरी से अभी तक 1036 लोगों की चिकनगुनिया की जांच की गई, जिसमें से 322 मरीज सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस साल अभी तक 6 लाख 97 हजार 481 घरों का सर्वे किया गया है जिसमें से 27,482 घरों में लार्वा मिला है.
कैंप लगाकर लिए जा रहे सैंपल