मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में चिकनगुनिया का प्रकोप, दो इलाके बने हॉटस्पॉट, 48 घंटे में मिले 70 मरीज - GWALIOR CHIKUNGUNYA OUTBREAK

ग्वालियर में चिकनगुनिया के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. बीते दो दिनों में 70 रोगी मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

322 CHIKUNGUNYA PATIENT FOUND
इस साल चिकनगुनिया के 322 मामले सामने आए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 7:53 PM IST

ग्वालियर: सर्दी के मौसम की शुरुआत के बावजूद ग्वालियर में चिकनगुनिया के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. बीते 2 दिन में ही 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. ग्वालियर की पुष्कर कॉलोनी और दीनदयाल नगर चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट बन गया है. लगभग पिछले 3 महीने में यहां चिकनगुनिया के 308 मरीज सामने आए हैं. रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती देख स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. हॉटस्पॉट बने इलाकों में अब स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है.

अचानक बढ़ी मरीजों की संख्या

बीते 27 नवंबर को पुष्कर कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी की चिकनगुनिया से मौत हो गई थी. उसके बाद से हर रोज चिकनगुनिया के कई मरीज सामने आ रहे हैं. अचानक रोगियों की संख्या में वृद्धि देख स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. नगरों में लार्वा के नष्टीकरण और फॉगिंग का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू के प्रति जागरूक भी कर रही है.

ग्वालियर में एकाएक बढ़ा चिकनगुनिया का प्रकोप (ETV Bharat)

इस साल चिकनगुनिया के 322 मामले सामने आए

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अभी तक 22673 लोगों की डेंगू जांच की गई, इसमें से 1448 लोग पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, जनवरी से अभी तक 1036 लोगों की चिकनगुनिया की जांच की गई, जिसमें से 322 मरीज सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस साल अभी तक 6 लाख 97 हजार 481 घरों का सर्वे किया गया है जिसमें से 27,482 घरों में लार्वा मिला है.

कैंप लगाकर लिए जा रहे सैंपल

जिला मलेरिया अधिकारी विनोद दोनेरिया ने कहा, "दिसंबर के शुरुआती 2 दिन चिकनगुनिया के केस ज्यादा आए थे, उसको देखते हुए पुष्कर कॉलोनी और दीनदयाल नगर में कैंप लगाकर सैंपलिंग की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही ग्वालियर मेडिकल कॉलेज की लैब में चिकनगुनिया के वेरिएंट की जांच करने के लिए सीरम सैंपल भी भेजा गया है."

सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पड़ेगा भारी, स्वास्थ्य विभाग काट रहा इतना चालान

84 बरस के निर्भय हेमर थ्रो में सबको दे रहे मात, मिल्खा और पान सिंह के साथ लगाई थी रेस

चिकनगुनिया के क्या हैं लक्षण ?

चिकनगुनिया के लक्षण दिखने में आम तौर पर 3 से 7 दिन लगते हैं, लेकिन कभी-कभी इसके लक्षण दिखने में 12 दिन का भी समय लग जाता है. वैसे तो इसके लक्षण ज्यादातर लोगों में दिख जाते हैं, लेकिन फिर भी कई रोगी ऐसे होते हैं जिनमें इसके लक्षण नहीं दिखते. सामान्यत: अगर आपके शरीर में इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो आपको इसकी जांच करा लेनी चाहिए.

अचानक तेज़ बुखार, जोड़ों में दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, त्वचा पर लाल चकत्ते, सिर दर्द, थकान, चक्कर आना, लिम्फ नॉड्स में संवेदनशीलता और उल्टी (इंफेक्शन के 2 से 22 दिन के भीतर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details