ग्वालियर:दिल्ली सहित एनसीआर में सक्रिय ठक-ठक गैंग ने अब देश के अन्य राज्यों में भी अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. ग्वालियर में करीब एक महीने पहले पड़ाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया इलाके में भिंड के सर्राफा कारोबारी की कार से करीब 17 लाख का सोना गायब किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की मदद से 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 60 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किये गये हैं.
ठक-ठक गैंग का चोरी करने का तरीका
ठक-ठक गैंग का अपराध करने का तरीका यही है कि वे पहले किसी गाड़ी को टारगेट करते हैं. उसमें कोई नुकीली चीज या सूई घुसा देते हैं. उसके बाद कार कुछ दूर जाकर पंचर हो जाती है. जैसे ही कार चलाने वाले इस कार के पहिए को बदलने की कोशिश करते हैं या पंचर जुड़वाने की कोशिश करते हैं तो इस समय यह गैंग लोकल ई-रिक्शा या ऑटो से वहां पहुंचकर आसपास खड़े हो जाते हैं. इसके बाद देखते ही देखते उसमें रखा बैग या नकदी गायब कर देते हैं.
ढाई सौ ग्राम सोने के जेवर की चोरी
17 जून को सर्राफा कारोबारी अमन बंसल ग्वालियर से करीब ढाई सौ ग्राम सोने के जेवरात लेकर भिंड जा रहे थे. इस बीच स्टेशन बजरिया क्षेत्र में अचानक उनकी कार पंचर हो गई. यहां वे अपनी कार का पहिया बदलवाने की कोशिश कर रहे थे, तभी 5 लोगों का गैंग वहां ऑटो से आकर खड़ा हो गया. इसमें से 2 आरोपियों ने रेड सिग्नल के फायदा उठाकर कार में रखे आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए.