मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर-चंबल में ठक-ठक गैंग की दहशत, चोरी का तरीका कर देगा हैरान, दिल्ली से 2 आरोपी धरे गये - Gwalior Thak Thak Gang Terror - GWALIOR THAK THAK GANG TERROR

ग्वालियर में सोने के जेवरात चोरी करने वाले ठक-ठक गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. ग्वालियर पुलिस ने दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस के मदद से दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इस मामले में फरार 3 आरोपियों की तलाश जारी है.

GWALIOR 2 THAK THAK GANG ARRESTED
दिल्ली की ठक-ठक गैंग के 2 सदस्य गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:25 PM IST

ग्वालियर:दिल्ली सहित एनसीआर में सक्रिय ठक-ठक गैंग ने अब देश के अन्य राज्यों में भी अपने पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. ग्वालियर में करीब एक महीने पहले पड़ाव थाना क्षेत्र के स्टेशन बजरिया इलाके में भिंड के सर्राफा कारोबारी की कार से करीब 17 लाख का सोना गायब किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए दिल्ली पुलिस की मदद से 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 60 ग्राम सोने के आभूषण भी बरामद किये गये हैं.

दिल्ली की ठक-ठक गैंग ग्वालियर-चंबल में सक्रिय (ETV Bharat)

ठक-ठक गैंग का चोरी करने का तरीका

ठक-ठक गैंग का अपराध करने का तरीका यही है कि वे पहले किसी गाड़ी को टारगेट करते हैं. उसमें कोई नुकीली चीज या सूई घुसा देते हैं. उसके बाद कार कुछ दूर जाकर पंचर हो जाती है. जैसे ही कार चलाने वाले इस कार के पहिए को बदलने की कोशिश करते हैं या पंचर जुड़वाने की कोशिश करते हैं तो इस समय यह गैंग लोकल ई-रिक्शा या ऑटो से वहां पहुंचकर आसपास खड़े हो जाते हैं. इसके बाद देखते ही देखते उसमें रखा बैग या नकदी गायब कर देते हैं.

ढाई सौ ग्राम सोने के जेवर की चोरी

17 जून को सर्राफा कारोबारी अमन बंसल ग्वालियर से करीब ढाई सौ ग्राम सोने के जेवरात लेकर भिंड जा रहे थे. इस बीच स्टेशन बजरिया क्षेत्र में अचानक उनकी कार पंचर हो गई. यहां वे अपनी कार का पहिया बदलवाने की कोशिश कर रहे थे, तभी 5 लोगों का गैंग वहां ऑटो से आकर खड़ा हो गया. इसमें से 2 आरोपियों ने रेड सिग्नल के फायदा उठाकर कार में रखे आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें:

नोएडा पुलिस और ठक-ठक गैंग के बदमाशों बीच मुठभेड़, गोली लगने से एक घायल, दूसरा कांबिंग के दौरान गिरफ्तार

मुरैना में ATM मशीन से 17 लाख की चोरी, सीसीटीवी पर किया ब्लैक स्प्रे, फिर ऐसे निकाल ले गये पैसे

ठक-ठक गैंग के 2 आरोपियों को दिल्ली से किया गिरफ्तार

इस मामले में मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स के हस्तक्षेप के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाशे गए. वहीं इस दौरान ग्वालियर पुलिस को दिल्ली पुलिस का इनपुट मिला कि यह वारदात दिल्ली के ठक ठक गैंग की हो सकती है. पुलिस ने जब सीसीटीवी चेक किया तो वे बदमाश नजर आए. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली से विजय और सूरज नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. एडिशनल एसपी शियाज के एमने बताया कि "इस मामले में 2 लोगों कि गिरफ्तारी की गई है और 3 आरोपी अभी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details