मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फौजी की बेटी ने ऑनलाइन गेमर का अकाउंट किया फ्रीज, युवक ने कार में लगा दी आग - Gwalior boy Set Fire soldier car - GWALIOR BOY SET FIRE SOLDIER CAR

ग्वालियर के एक फौजी की बेटी की पहचान ऑनलाइन गेमिंग खेलने वाले लड़के से हुई. दोनों की दोस्ती अच्छी चल रही थी, तभी ऑनलाइन गेमिंग आईडी को लेकर दोनों में लड़ाई हो गई. जिसके बाद गुस्साए युवक ने लड़की के पिता की कार जला दी.

GWALIOR BOY SET FIRE SOLDIER CAR
फौजी की बेटी ने ऑनलाइन गेमर का अकाउंट किया फ्रीज, युवक ने कार में लगा दी आग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 17, 2024, 8:11 PM IST

ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीपुरम में फौजी की कार में आग लगाने वाले युवक को भिंड से गिरफ्तार किया गया है. पता चला है कि यह युवक बबलू खेमरिया ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा हुआ है. जिसमें उसने अपना पैसा भी लगाया हुआ है. ऑनलाइन गेम में वह अपने ग्रुप में लोगों को इसके लेवल पार करने का टारगेट देता है. इसके बाद लोग भी अपना पैसा ऑनलाइन गेम में लगाते हैं.

फौजी की बेटी की ऑनलाइन गेमिंग खेलने वाले युवक से दोस्ती

फौजी अशोक शर्मा के परिवार के एक सदस्य से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान भिंड के रहने वाले इस युवक बबलू खेमरिया की पहचान हुई थी. बबलू ने बताया कि 'वह ऑनलाइन फ्री फायर गेम से जुड़ा हुआ है और 7 सालों से खेल रहा है. वह उसके 72 लेवल पार कर चुका है. इसमें उसने करीब 6 लाख रुपए भी लगाया है. वही फौजी अशोक शर्मा की बेटी दिव्या भी यह गेम खेलती है. उसने जिद्दी के नाम से अपनी आईडी बनाई हुई है. कुछ समय पहले दिव्या ने बबलू से उसकी आईडी मांगी थी, फिर उसका पासवर्ड बदलकर वह अकाउंट को हड़प गई.'

यहां पढ़ें...

ऑनलाइन गेम खेलते हुए शादीशुदा महिला को हुआ नाबालिग से प्यार, उत्तराखंड से एमपी ले आई आशिकी

ऑनलाइन गेम के दौरान युवती की युवक से दोस्ती, झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

आईडी न देने पर युवक ने कार में लगा दी आग

पिछले 3 सालों से इन लोगों के बीच विवाद चल रहा है. जब बबलू खेमरिया की आईडी नहीं खुली, तो उसने दिव्या से आईडी वापस मांगी. जब इससे भी बात नहीं बनी तो उसने रात में आकर पेट्रोल छिड़क कर दिव्या के पिता की कार में आग लगा दी. आरोपी बबलू के खिलाफ पहले भी छेड़खानी का मुकदमा दर्ज हुआ था और वह पुलिस की अभिरक्षा से भी फरार हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details