ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महालक्ष्मीपुरम में फौजी की कार में आग लगाने वाले युवक को भिंड से गिरफ्तार किया गया है. पता चला है कि यह युवक बबलू खेमरिया ऑनलाइन गेमिंग से जुड़ा हुआ है. जिसमें उसने अपना पैसा भी लगाया हुआ है. ऑनलाइन गेम में वह अपने ग्रुप में लोगों को इसके लेवल पार करने का टारगेट देता है. इसके बाद लोग भी अपना पैसा ऑनलाइन गेम में लगाते हैं.
फौजी की बेटी की ऑनलाइन गेमिंग खेलने वाले युवक से दोस्ती
फौजी अशोक शर्मा के परिवार के एक सदस्य से ऑनलाइन गेमिंग के दौरान भिंड के रहने वाले इस युवक बबलू खेमरिया की पहचान हुई थी. बबलू ने बताया कि 'वह ऑनलाइन फ्री फायर गेम से जुड़ा हुआ है और 7 सालों से खेल रहा है. वह उसके 72 लेवल पार कर चुका है. इसमें उसने करीब 6 लाख रुपए भी लगाया है. वही फौजी अशोक शर्मा की बेटी दिव्या भी यह गेम खेलती है. उसने जिद्दी के नाम से अपनी आईडी बनाई हुई है. कुछ समय पहले दिव्या ने बबलू से उसकी आईडी मांगी थी, फिर उसका पासवर्ड बदलकर वह अकाउंट को हड़प गई.'
यहां पढ़ें... |