मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फौजी ने बीजेपी नेता राजा भैया को दफ्तर में जमकर धुना, सोफे पर पटक ताबड़तोड़ मुक्के मारे - Gwalior BJP Leader Assaulted - GWALIOR BJP LEADER ASSAULTED

ग्वालियर के महाराजपुरा थाना में भाजपा नेता राजा भैया गुर्जर को पार्टी कार्यालय में घुसकर एक रिटायर्ड फौजी ने जमकर पीटा और तोड़फोट की. छोटी सी बात पर शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ा कि पहले धुनाई हुई और फिर मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. मारपीट की घटना सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई है.

Gwalior Crime News
ग्वालियर में कार्यालय में घुसकर रिटायर्ड फौजी ने भाजपा नेता को पीटा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 22, 2024, 5:00 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 5:13 PM IST

ग्वालियर में रिटायर्ड फौजी का भाजपा नेता के साथ मारपीट का विडियो वायरल

ग्वालियर। शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के न्यू जनकपुरी कॉलोनी में एक पूर्व फौजी और उसके साथियों ने बीपेजी के ग्रामीण क्षेत्र के पदाधिकारी राजा भैया गुर्जर के साथ उनके कार्यालय में घुसकर जमकर मारपीट की और वहां रखे सामान को तोड़ दिया. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. विवाद का कारण पार्टी नेता के ड्राइवर शैलेन्द्र गुर्जर द्वारा पूर्व फौजी शैलेंद्र तोमर की कार को रास्ते से हटाने को लेकर शुरु हुआ. यह विवाद इतना बढ़ा की मारपीट की नौबत आ गई.

कार्यालय में घुसकर की मारपीट

दीनदयाल में रहने वाला शैलेन्द्र गुर्जर भाजपा नेता राजा भैया गुर्जर की गाड़ी चलाता है. राजा भैया गुर्जर जनकपुरी कालोनी में रहते हैं. बीते दिन वह कहीं से घर आए तो रास्ते में एक बलेनो कार खड़ी थी, जो कालोनी में रहने वाले रिटायर्ड फौजी शैलेन्द्र तोमर की थी. राजा भैया के ड्राइवर ने रास्ते से कार हटाने को बोला तो शैलेन्द्र तोमर अभद्गता करने लगा. धीरे धीरे बात मारपीट तक आ गई और फौजी ने ड्राइवर की पिटाई शुरु कर दी. बीच बचाव करने आए राजा भैया गुर्जर से भी फौजी ने मारपीट की, यहां तक की उसने अपने 2 और साथियों के साथ भाजपा नेता के कार्यालय में बुला लिया और उनको पीटा.

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें दिख रहा है कि शैलेन्द्र तोमर और उसका साथी राजा भैया के साथ मारपीट कर रहे हैं, और भाजपा नेता उनको हाथ जोड़ते हुए बाहर ले जाने को कर रहे हैं. नेता ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इसके अलावा एक और जानकारी निकल कर सामने आई है कि आरोपी शैलेन्द्र तोमर और फरियादी राजा भैया गुर्जर के बीच रेत खनन के मामले को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. घटना के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है.

ये भी पढ़े:

लगुन लेकर नहीं पहुंचा वधू पक्ष, दूल्हे के परिजनों ने मीडिएटर को जमकर धुना, पेड़ से बांधकर पीटा

मुरैना में अफेयर के चक्कर में प्रेमी का अपहरण, परिजनों ने प्रेमिका और परिजनों पर जताया शक

मामला दर्ज कर पुलिस कर रही तलाश

ग्वालियर के सीएसपीअशोक जादौन ने बताया कि "पार्टी विशेष के एक व्यक्ति द्वारा थाने में उनके साथ मारपीट का एक विडियो प्रस्तुत किया गया. मामला पार्किंग को लेकर विवाद का है. एक पूर्व फौजी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ शिकायकर्ता के साथ मारपीट की. मारपीट करने वाले के खिलाफ कई धाराओं में शिकायत दर्ज की गई है और विवेचना जारी है. जल्द आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी".

Last Updated : Apr 22, 2024, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details