ग्वालियर। फ्लाइट से अहमदाबाद का सफर करने वाली यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आज 1 फरवरी से ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है. यह फ्लाइट यात्रियों को ग्वालियर से अहमदाबाद में डेढ़ घंटे में पहुंचायेगी. इसका शुभारंभ आज खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. यह अकासा एयरलाइंस की साप्ताहिक फ्लाइट सेवा आज से शुरू हो रही है और इसका सबसे बड़ा फायदा अहमदाबाद जाने वाली यात्रियों को होगा.
डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे ग्वालियर से अहमदाबाद
यह फ्लाइट ग्वालियर से दोपहर 1:20 बजे से रवाना होकर 2:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी और फिर अहमदाबाद से 10:55 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 पर ग्वालियर आएगी. बताया जा रहा है कि ग्वालियर से अहमदाबाद फ्लाइट का किराया 4389 रुपए होगा. सबसे खास बात यह है कि आज से नई फ्लाइट के साथ-साथ एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी शुरू हो रहा है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा देखने को मिलेगी.