मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब ​केवल डेढ़ घंटे में तय होगी ग्वालियर से अहमदाबाद की दूरी, आज से अकासा फ्लाइट भरेगी उड़ान - gwalior Ahmedabad akasa airlines

Akasa Airlines Flight Start: ग्वालियर से एक और फ्लाइट उड़ान भरने के लिए पूरी तरह तैयार है. आज 1 फरवरी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से अहमदाबाद जाने वाली अकासा एयरलाइंस का शुभारंभ करेंगे.

Akasa Airlines Flight Starts
ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए अकासा फ्लाइट

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 9:44 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 10:06 AM IST

ग्वालियर। फ्लाइट से अहमदाबाद का सफर करने वाली यात्रियों के लिए खुशखबरी है. आज 1 फरवरी से ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है. यह फ्लाइट यात्रियों को ग्वालियर से अहमदाबाद में डेढ़ घंटे में पहुंचायेगी. इसका शुभारंभ आज खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे. यह अकासा एयरलाइंस की साप्ताहिक फ्लाइट सेवा आज से शुरू हो रही है और इसका सबसे बड़ा फायदा अहमदाबाद जाने वाली यात्रियों को होगा.

डेढ़ घंटे में पहुंचेंगे ग्वालियर से अहमदाबाद

यह फ्लाइट ग्वालियर से दोपहर 1:20 बजे से रवाना होकर 2:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी और फिर अहमदाबाद से 10:55 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 पर ग्वालियर आएगी. बताया जा रहा है कि ग्वालियर से अहमदाबाद फ्लाइट का किराया 4389 रुपए होगा. सबसे खास बात यह है कि आज से नई फ्लाइट के साथ-साथ एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भी शुरू हो रहा है. इससे यात्रियों को काफी सुविधा देखने को मिलेगी.

Also Read:

सिंधिया करेंगे फ्लाइट का उद्घाटन

अकासा एयरलाइंस की ग्वालियर अहमदाबाद फ्लाइट का उद्घाटन आज 12:40 पर खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल डॉ बी के सिंह करेंगे. वही उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुरैना से वर्चुअल जुड़ेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप से मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाहा सहित तमाम मंत्रीगढ़ उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Feb 1, 2024, 10:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details