मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अकासा ने भरी ग्वालियर से अहमदाबाद की पहली उड़ान, 44 यात्री अहमदाबाद गए तो 53 यात्री ग्वालियर आए - अकासा फ्लाइट ने भरी उड़ान

Gwalior Akasa Airline Start: ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू हो चुकी है. सीएम मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फ्लाइट का शुभारंभ किया. पहले दिन 44 यात्रियों ने उड़ान भरी.

gwalior akasa airline start
अकासा ने भरी ग्वालियर से अहमदाबाद की पहली उड़ान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 6:25 PM IST

ग्वालियर।अकासा एयर की ग्वालियर-अहमदाबाद उड़ान का आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा वर्चुअल शुभारंभ किया गया. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री सेवानिवृत्त जनरल डॉ. व्ही के सिंह भी वर्चुअल रूप से आयोजन में शामिल हुए. ग्वालियर से अहमदाबाद फ्लाइट के जरिए लोग डेढ़ घंटे में अपना सफर आसान कर सकेंगे. आज पहले दिन अहमदाबाद के लिए 53 यात्री ग्वालियर आए. जबकि ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए 44 यात्री गए.

बुकिंग हुई शुरू

आपको बता दें कि ग्वालियर को अभी तक सात शहरों से एयर कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है. ग्वालियर-अहमदाबाद हवाई सेवा को अकासा एयरलाइंस शुरू कर रही है. इस एयरलाइंस ने एक साल पहले दो विमानों से सेवा शुरू की थी. 12 महीने में इसके फ्लाइट्स की संख्या 20 तक पहुंच गई है. इस कंपनी ने अब 150 विमानों का आर्डर दिया है. अकाशा एयरलाइन ग्वालियर अहमदाबाद फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

यहां पढ़ें...

पढ़िए कब भरेगी उड़ान और कब डेस्टिनेशन पर पहुंचाएगी फ्लाइट

बता दें अहमदाबाद से ग्वालियर के लिए यह फ्लाइट सुबह 10:55 बजे उड़ान भरेगी और यह फ्लाइट दोपहर 12:45 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी. जब के ग्वालियर से अहमदाबाद के लिए दोपहर 1:20 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी. यह फ्लाइट अहमदाबाद दोपहर 2:50 पर पहुंचेगी. गौरतलब है कि ग्वालियर चंबल संभाग में कपड़ा और डायमंड का व्यवसाय सबसे अधिक है. यह अपना व्यापार करने के लिए अहमदाबाद आते-जाते रहते हैं. अभी उनको ट्रेन में पहुंचने के लिए 24 घंटे का सफर तय करना पड़ता था, लेकिन आज से एयरलाइंस की नई फ्लाइट शुरू होने की वजह से यह सफर महज डेढ़ घंटे का हो गया है. इस नई फ्लाइट में सिर्फ 4389 का टिकट है. पहले दिन यात्रियों का काफी अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details