ग्वालियर।जिले में गिरफ्तारी से बचने के लिए एक आरोपी खतरनाक प्रजाति के पालतू कुत्तों का सहारा लेता था. पुलिस जब आरोपी के घर उसे गिरफ्तार करने जाती थी, तो कुत्ते पुलिस का रास्ता रोक लेते थे. आरोपी ने रॉटविलर कुत्ते पाल रखे थे, जो पुलिस को दरवाजे से अंदर नहीं जाने देते थे. इसके बाद पुलिस कुत्तों पर काबू करने के लिए नगर निगम की टीम अपने साथ ले गई और आरोपी रौनक बाथम को गिरफ्तार कर लिया.
रॉटविलर और देसी कुत्ते को भी पकड़ा
पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो वह कुत्तों को आगे कर भाग निकला, लेकिन नगर निगम अमले की मदद से उसके 1 रॉटविलर और 1 देसी कुत्ते को पकड़ लिया गया, जबकि 1 रॉटविलर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने आरोपी रौनक बाथम को भी गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी सट्टे के कारोबार से भी जुड़ा हुआ है और उस पर कई अपराध के मामले भी दर्ज हैं. वहीं, नगर निगम पकड़े गए कुत्ते को जब्त कर लिया है और जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: |