नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के गुरुकुल स्कूल को कथित तौर पर आतंकवादियों से धमकी भरा ईमेल मिला है. इस ईमेल में अमेरिका और कनाडा में भारतीय दूतावासों पर हमले की धमकी दी गई है. साथ ही, गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा तिरंगा फहराने को रोकने की चेतावनी दी गई है. स्कूल प्रशासन ने तुरंत यह मामला वेव सिटी थाने में दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, मेल में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का जिक्र करते हुए भारतीय दूतावासों को घेरने और इंडिया गेट की घेराबंदी करने की योजना के लिए कहा गया है. संयुक्त किसान मोर्चा का जिक्र भी किया गया है. ईमेल में 26 जनवरी को राष्ट्रपति को तिरंगा फहराने से रोकने और देश की शांति भंग करने की धमकी दी गई है.
स्कूल के प्रधानाचार्य गौरव वेदी ने बच्चों और उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने पुलिस को ईमेल की पूरी जानकारी भेजकर मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में उन्होंने बताया कि ईमेल में देश की सुरक्षा से जुड़े कई गंभीर धमकी दी गई है.