धमतरी : एक बार फिर शराबी शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है. धमतरी के औद्योगिक वार्ड स्थित प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को शराब पीकर स्कूल आने और अन्य शिकायतें मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
नशे में ड्यूटी पर आने की शिकायत : शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड धमतरी के प्रधान पाठक देवलाल साहू के खिलाफ शाला में शराब के नशे में ड्यूटी पर आने की शिकायत मिली थी. इतना ही नहीं आरोप है कि शिक्षक शाला समय में शौचालय में प्लास्टिक के पानी बोतल में शराब लाकर रखता है. जिला चिकित्सालय से डॉक्टरी मुलायजा के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रस्ताव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी को मिला है.