गुरुग्राम:भोंडसी थाना क्षेत्र के गांव रिठौज में युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. आज सुबह युवक का शव खेत में बनी झोपड़ी में खून से लथपथ अवस्था में मिला. सूचना मिलते ही भोंडसी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल हत्या के कारणों का और हत्यारे का पता नहीं लग पाया है.
परिजनों के मुताबिक कुछ समय पहले मृतक हर्ष का गांव के ही रहने वाले युवकों से झगड़ा हुआ था. ऐसे में उन्हें शक है कि इस वारदात को अंजाम उन्हीं युवकों ने ही दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
खेत में हुक्का पीने गया था मृतक : मृतक हर्ष के चाचा कपिल ने बताया कि 22 वर्षीय हर्ष कैब चलाता था. रोजाना की तरह वह अपने खेतों में बनी झोपड़ी में हुक्का पीने गया था. कल रात को भी वह हुक्का पीने के लिए खेतों में गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. आज सुबह जब हर्ष के परिजन उसे ड्यूटी जाने के लिए खेतों में से उठाने के लिए गए तो हर्ष का खून से लथपथ शव मिला. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
सिर पर गोली मारकर हत्या : पुलिस की मानें तो मृतक के सिर पर गोली मारी गई है. फिलहाल गोली किसने मारी है और वारदात के पीछे क्या कारण है, इसका पता नहीं लग पाया है. परिजनों ने गांव के ही कुछ युवकों पर शक जताया है, जिनसे भी पूछताछ की जा रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें :गुरुग्राम में दो युवकों में चले चाकू, एक की मौत, दूसरा घायल, मकान मालिक को शराब पीने की बात पर हुआ था झगड़ा