दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रविदास जयंती आज: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी जारी, इन रास्तों से बचने की दी सलाह - GURU RAVIDAS JAYANTI

दिल्ली में गुरु रविदास की जयंती पर धर्मसभा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान कई रूट प्रभावित होंगे.

संत शिरोमणी गुरु रविदास जी 648वीं जयंती पर ट्रैफिक एडवाइजरी
संत शिरोमणी गुरु रविदास जी 648वीं जयंती पर ट्रैफिक एडवाइजरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 12, 2025, 11:12 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 11:45 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लाल किले के आसपास कई सड़कों पर यातायात प्रभावित रहने की संभावना जताई है. रविदास जयंती पर दिल्ली में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर लाल किला स्थित 15 अगस्त पार्क में दोपहर 12 बजे धर्म सभा आयोजित की जाएगी. इसके बाद लाल किले के आसपास वाले क्षेत्रों में भी शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी.

प्रभावित होने वाली सड़कें:रविदास जयंती समारोह और शोभा यात्रा की वजह से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. वाहन चालकों को इन सड़कों पर आने से परहेज करने की सलाह दी गई है. प्रभावित होने वाली सड़कों में नेताजी सुभाष मार्ग, एसपीएम मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली रोड, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, ईस्ट पार्क रोड, आर्य समाज रोड और गुरु रविदास रोड शामिल हैं. वाहन चालकों को इन मार्गों से बचने के लिए डायवर्जन प्वाइंट सुझाए गए हैं.

इन जगहों पर डायवर्जन किया जाएगा:दिल्ली पुलिस ने अपनी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा है कि सुभाष पार्ट टी-पाइंट, शांति वन चौक, छत्ता रेल चौक, फतेहपुरी टी-पाइंट, चर्च मिशन रोड टी-पाइंट, रोहतक टी-पाइंट, तिकोना पार्क टी-पाइंट और झंडेवालां चौक के पास डायवर्जन रहेगा. वाहन चालक इन डायवर्जन को अपना सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को जाम से बचने के लिए उपरोच मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है. आम यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे जाम में फंसने से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें.

गाड़ियों को सड़क पर खड़ा न करने की सलाह:दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार प्रभावित होने वाली सड़कों में नेताजी सुभाष मार्ग, एसपीएम मार्ग, चर्च मिशन रोड, खारी बावली रोड, रानी झांसी रोड, डीबीजी रोड, ईस्ट पार्क रोड, आर्य समाज रोड और गुरु रविदास रोड शामिल हैं. वाहन चालकों को इन मार्गों पर से बचने के लिए डायवर्जन प्लाइंट बताए गए हैं. इसी के साथ ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि वाहन चालकों को जाम से बचने के लिए उपरोक्त मार्गों से परहेज करने की सलाह दी है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को यह भी सुझाव दिया गया है कि वे गाड़ियों को सड़क पर खड़ा ना करें. वरना उनके वाहन को क्रेन की मदद से उठा लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Feb 12, 2025, 11:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details