कुल्लू:सनातन धर्म में जहां देवी-देवताओं की अपनी मान्यता है. वही, गुरु को भी भगवान के रूप में पूजा जाता है. ऐसे में गुरुओं को समर्पित गुरु पूर्णिमा आषाढ़ मास में मनाई जाएगी. आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन भक्तों के द्वारा अपने-अपने गुरुओं की विशेष पूजा अर्चना की जाती है. जुलाई माह में रविवार के दिन पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा त्योहार मनाया जाएगा.
धार्मिक मान्यता के अनुसार इस शुभ अवसर पर भक्तों के द्वारा स्नान दान करने के बाद गुरुओं का आशीर्वाद लिया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई को शाम 5:59 से होगी और इसका समापन अगले दिन 21 जुलाई को दोपहर 3:46 पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार गुरु पूर्णिमा का त्योहार 21 जुलाई को देशभर में मनाया जाएगा.