मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना-शिवपुरी में 100 किमी रोड शो करने के बाद नामांकन पत्र दाखिल करेंगे BJP कैंडिडेट ज्योतिरादित्य सिंधिया - Jyotiraditya Scindia nomination - JYOTIRADITYA SCINDIA NOMINATION

गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर बड़ी रैली का आयोजन किया गया है. सिंधिया करीब 100 किलोमीटर रोड शो करने के बाद अपना पर्चा दाखिल करेंगे.

Jyotiraditya Scindia nomination
नामांकन पत्र दाखिल करेंगे बीजेपी कैंडिडेट ज्योतिरादित्या सिंधिया

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 7:49 PM IST

शिवपुरी।गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता साथ होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष व अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. सिंधिया गुना से बड़े काफिले के साथ रोड शो कर शिवपुरी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि सिंधिया फिलहाल प्रचार अभियान में जुटे हैं. उनके परिवार का भी खूब सहयोग मिल रहा है.

लोकसभा सीट के तीनों जिलों के कार्यकर्ता होंगे एकत्रित

सिंधिया की नामांकन रैली में भारी भीड़ एकत्रित करने के लिए इस लोकसभा सीट के तीनों जिलों के कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है. सिंधिया कार्यालय से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुबह 9:30 बजे गुना हनुमान मंदिर टेकरी सरकार के दर्शन करने के बाद जुलूस के साथ म्याना, बदरवास, लुकवासा और कोलारस होते हुए रोड से 12:45 पर शिवपुरी में सिंधिया का काफिला प्रवेश करेगा. यहां से सिंधिया खुली जीप में अन्य नेताओं के साथ सवार होंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

चुनाव प्रचार में साथ नजर आयेगा सिंधिया राजघराना, प्रियदर्शनी बोलीं- हर बार की तरह करेंगे इस बार भी साथ सफर

राजसी ठाठ छोड़ चुनावी मैदान में प्रियदर्शनी राजे, चिलचिलाती धूप में पति सिंधिया के लिए मांगा वोट

नामांकन दाखिल करने के बाद जनसभा होगी

सिंधिया का यह रोड़ शो झांसी तिराहा, गुरुद्वारा, माधव चौक, गांधी चौक, कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर के पास रुकेगा. यहां से सिंधिया नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल कर पोलो ग्राउण्ड जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्ण कर ली गई है. बीजेपी नेताओं का दावा है कि ये रैली ऐतिहासिक होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details