शिवपुरी।गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता साथ होंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष व अन्य बड़े नेता शामिल होंगे. सिंधिया गुना से बड़े काफिले के साथ रोड शो कर शिवपुरी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. गौरतलब है कि सिंधिया फिलहाल प्रचार अभियान में जुटे हैं. उनके परिवार का भी खूब सहयोग मिल रहा है.
लोकसभा सीट के तीनों जिलों के कार्यकर्ता होंगे एकत्रित
सिंधिया की नामांकन रैली में भारी भीड़ एकत्रित करने के लिए इस लोकसभा सीट के तीनों जिलों के कार्यकर्ताओं ने तैयारी कर रखी है. सिंधिया कार्यालय से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सुबह 9:30 बजे गुना हनुमान मंदिर टेकरी सरकार के दर्शन करने के बाद जुलूस के साथ म्याना, बदरवास, लुकवासा और कोलारस होते हुए रोड से 12:45 पर शिवपुरी में सिंधिया का काफिला प्रवेश करेगा. यहां से सिंधिया खुली जीप में अन्य नेताओं के साथ सवार होंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... |