शिवपुरी। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के स्टार प्रचारक शिवराज सिंह चौहान गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कोलारस पहुंचे. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट करने की अपील की. इस दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जोशीला स्वागत किया गया. उन्होंने सभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि 'अंधेरे में कांग्रेस को वोट देने से कोई फायदा नहीं है. वहीं लाड़ली बहना योजना का श्रेय सिंधिया को दिया.'
राहुल बने रणछोड़ दास बाबा
राहुल और सोनिया गांधी पर हमला बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'आज कांग्रेस की इतनी दुर्गति है कि रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव नहीं लड़ रही है. अमेठी से भी कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. राहुल गांधी रणछोड़ दास बाबा बनकर अमेठी से वायनाड निकल गए है. इन नेताओं को खुद में जीतने की ताकत नहीं है. ऐसे में वे दूसरों को क्या जिताएगें और कैसे पार्टी चला पाएंगे. उन्होंने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो कांग्रेस के नेता तो छोड़ो कांग्रेस के प्रत्याशी भी पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं.'
इंडिया गठबंधन पर हमला
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि 'एनडीए सरकार में पीएम नरेंद्र मोदी हैं और कल भी पीएम नरेंद्र मोदी ही होंगे. लेकिन कांग्रेस उन्हें बताए कि इंडी गठबंधन का प्रधानमंत्री कौन बनेगा. उन्होंने इस दौरान कई मजाकिया नाम बोलते हुए कहा कि धन्नू, पन्ना, कल्लू, मुन्ना, जुम्मन या छच्चू में से कौन इंडी गठबंधन का प्रधानमंत्री बनेगा. इसलिए कांग्रेस को अंधेरे में वोट देने से कोई फायदा नहीं है.'
कन्यादान में एमपी सरकार
सभा के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से कहा कि शादी में माता-पिता बेटी के कन्यादान में अकेले बैठते थे, लेकिन मामा शिवराज सिंह चौहान ने सीएम बनने के बाद कुछ ऐसा किया. जिसके वजह से एमपी की सरकार बेटियों की शादी में कन्यादान के लिए बैठने लगी हैं. शिवराज सिंह ने लाड़ली बहना योजना शुरू कर बहनों को भी सम्मान दिया है. इस दौरान सिंधिया ने कहा कि अगर में 2020 में कांग्रेस की सरकार नहीं गिराता तो किसान सम्मान निधि और लाड़ली बहनों को पैसे नहीं मिलते.