मध्य प्रदेश

madhya pradesh

गुना नगरपालिका में बजट बैठक के बाद चले जूते चप्पल और लात-घूसे, वीडियो में देखें कैसे भिड़े हमारे जनप्रतिनिधि

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 28, 2024, 7:09 PM IST

Guna Municipality Hungama : गुना नगरपालिका परिषद की बजट बैठक के बाद बवाल हो गया. दो पार्षदों के बीच जमकर लात-घूसे व जूते चले. एक पार्षद को हल्की चोट आई है.

Guna Municipality Hungama
गुना नगरपालिका में बजट बैठक के बाद चले जूते चप्पल और लात-घूसे

गुना नगरपालिका में बजट बैठक के बाद चले जूते चप्पल और लात-घूसे

गुना। नगरपालिका में बजट बैठक में प्रस्तावों पर शांतिपूर्ण चर्चा समाप्त होते ही दो पार्षदों के बीच भिड़ंत हो गई. दोनों पार्षदों के बीच लात-घूसे चले. एक पार्षद ने दूसरे पार्षद पर अपना जूता फेंककर मारा. मारपीट में एक पार्षद घायल हुआ. विवाद की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.

बजट पर चर्चा करने के लिए सम्मेलन के बाद बवाल

गुना नगरपालिका क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पर चर्चा करने के लिए सम्मेलन बुलाया गया. बैठक की शुरुआत शांतिपूर्ण रही. इक्का-दुक्का बिंदुओं को छोड़कर किसी पार्षद द्वारा गंभीर आपत्ति नहीं दर्ज कराई गई. सिर्फ वार्ड क्रमांक 11 के पार्षद बृजेश राठौर अपने क्षेत्र में सीवर लाइन परियोजना की वजह से आम नागरिकों को होने वाली परेशानी पर आक्रोशित नजर आए. उन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष के सामने आपत्ति जताई और शिकायती लहजे में कहा कि सीवर परियोजना का कामकाज देख रहे पीएचई प्रभारी संचित ढिमरी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.

झूमाझटकी के बाद भिड़ गए दो पार्षद

इसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता की अपील पर पार्षदों द्वारा संत शिरोमणि विद्यासागर जी महाराज को श्रद्धांजलि दी जा रही थी. दूसरी ओर कुछ पार्षद नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता और नगरपालिका में नवीन कार्यकाल की शुरुआत कर रहे सीएमओ तेज सिंह यादव का स्वागत कर रहे थे. इसी दौरान वार्ड क्रमांक 11 पार्षद बृजेश राठौर व वार्ड 22 के पार्षद व जल प्रकोष्ठ समिति के चेयरमैन राजू ओझा आपस में भिड़ गए. राजू ओझा पीएचई प्रभारी के खिलाफ बृजेश राठौर द्वारा व्यक्त किए गए आक्रोश पर आपत्ति जता रहे थे. इसी दौरान दोनों पार्षदों के बीच झूमाझटकी होने लगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

Factionalism In Guna BJP नपा अध्यक्ष सहित 6 पार्षदों ने जवाब सौंपा, जाने क्या है पूरा मामला

गुना नगरपालिका में टेंडर प्रक्रिया पर सवाल, पूर्व अध्यक्ष ने लगाए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप

एक ने मुक्का जड़ा तो दूसरे जूता उछाला

पार्षद राजू ने बृजेश राठौर को एक जोरदार मुक्का भी जड़ दिया, जिसकी वजह से बृजेश के चेहरे से खून निकलता देखा गया. वहीं जवाब में पार्षद बृजेश राठौर भी राजू ओझा के साथ भिड़ गए और उन्होंने अपना जूता निकालकर राजू की ओर फेंककर मारा. मौके पर तनातनी की स्थिति को देखते हुए सीएमओ तेज सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनी, वार्ड 16 के पार्षद दिनेश शर्मा सहित तमाम उपस्थित पार्षद बीचबचाव में जुट गए. लगभग 15 मिनट तक जारी हंगामे की जानकारी शहर कोतवाली पुलिस तक पहुंच गई और पुलिस की एक टीम ने नगरपालिका के सभाकक्ष में आमद दर्ज कराई. तब तक दोनों पार्षदों के बीच मारपीट का सिलसिला समाप्त हो गया था. पुलिस ने दोनों ही पार्षदों को कोतवाली में बुलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details