शिवपुरी। जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रुम में रखी हुई ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंन्द्र सिंह यादव ने फर्जी मतदान के गंभीर आरोप लगाये हैं. कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंन्द्र ने कोलारस विधानसभा और पिछोर विधानसभा में फर्जी मतदान के आरोप लगाये हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने इसकी लिखित शिकायत निर्वाचन आयोग में दर्ज कराई है.
फर्जी मतदान की लिखित शिकायत दर्ज कराई
गुना लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंन्द्र सिंह यादव शिवपुरी जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में रखी हुई ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि "चुनाव कांग्रेस के लिए अच्छा रहा है, लेकिन मतदान के दिन असमाजिक तत्वों द्वारा मतदान केंन्द्रों को लूटा गया है. सबसे ज्यादा फर्जी मतदान कोलारस विधानसभा और पिछोर विधानसभा में हुआ है". उन्होंने कोलारस के 7 मतदान केंन्द्र और पिछोर विधानसभा के 18 मतदान केंन्द्रों की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: |