झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

77 नक्सली घटनाओं का आरोपी और 5 लाख का इनामी माओवादी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद - Maoist zonal commander arrested - MAOIST ZONAL COMMANDER ARRESTED

गुमला पुलिस ने पांच लाख रुपये के इनामी माओवादी जोनल कमांडर को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा चार और नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Maoist zonal commander arrested
गिरफ्तार नक्सलियों के साथ पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 5:50 PM IST

गुमला :माओवादियों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पांच लाख रुपये के इनामी कोयल शंख जोन के सब जोनल कमांडर व कुल्ही आंजन निवासी रंथू उरांव उर्फ ​​गुरु चरण समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. सभी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.

दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे व गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर की शाम करीब सवा छह बजे सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में क्यूआरटी टीम आंजन हरिनाखाड़ जंगल पहुंची. वहां दो बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति पहुंचे. पुलिस द्वारा रोके जाने पर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया, जिसके बाद उन्हें पकड़ लिया गया.

नक्सलियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते डीआईजी (ईटीवी भारत)

पूछताछ में उनकी पहचान रंथू उरांव उर्फ ​​गुरु चरण उरांव, कटारी महुआ टोली निवासी जयशंकर महतो व खरका भरनो निवासी रोहित उरांव के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी कट्टा, चार पहचान पत्र, 16 गोलियां, माओवादी पर्चा बरामद किया गया. जिसके बाद उनकी निशानदेही पर एक कार्बाइन, तीन राइफल, एक बंदूक और भारी मात्रा में गोलियां आदि भी बरामद की गईं.

इसके बाद दी गई सूचना पर पुलिस ने नक्सलियों के सहयोगी कुटमा निवासी राजू अहीर उर्फ ​​राजू गोप और सुरेंद्र मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक देसी कट्टा और छह राउंड गोलियां बरामद की गईं.

गिरफ्तार सबजोनल कमांडर रंथू उरांव अब तक कुल 77 नक्सली घटनाओं में आरोपी नक्सली है. उसके खिलाफ गुमला में 62, लोहरदगा में 10 और लातेहार में 5 मामले दर्ज हैं. वह गुमला, रायडीह, चैनपुर, गुरदरी में पुलिस कर्मियों की हत्या, थानों को उड़ाने समेत कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. रंथू की गिरफ्तारी से पुलिस इलाके में माओवादियों के खात्मे का दावा भी कर रही है.

गौरतलब है कि पिछले साल सबजोनल कमांडर बुद्धेश्वर उरांव के लाजिम अंसारी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. जिसके बाद रंथू उरांव उर्फ ​​गुरु चरण इलाके में संगठन का विस्तार कर ठेकेदारों से लेवी वसूल रहा था.

यह भी पढ़ें:

11 वर्ष पुराने हत्याकांड में शामिल नक्सली फगुआ गिरफ्तार, जेल से छूटने के बाद बन गया था सुपारी किलर - Naxalite Arrested in Khunti

खूंटी पुलिस ने किया भोंज मुंडा हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह - Khunti Police

लातेहार में दो नक्सली कमांडर गिरफ्तार, एके 47 राइफल बरामद - Naxalite arrested

Last Updated : Oct 3, 2024, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details