बूंदी.जिले में खाते से 1.54 करोड़ के अवैध लेनदेन के मामले में गुजरात की मेहसाणा साइबर थाना पुलिस ने बूंदी से कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी को लेकर मेहसाणा के लिए रवाना हो गई है. इस मामले में आरोपी से पूछताछ की जाएगी. अचानक गुजरात पुलिस की ओर से कांग्रेस नेता को गिरफ्तार करने से शहर में खलबली मच गई. बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता कोतवाली थाने में पहुंच गए.
कोतवाली थाने के एएसआई राम सिंह ने बताया कि गुजरात की मेहसाणा साइबर थाना पुलिस 1.54 करोड़ के अवैध लेनदेन के दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने बूंदी पहुंची थी. इस पर शहर के मधुबन कॉलोनी से कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को डिटेन कर कोतवाली लाई और पूछताछ शुरू की. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता के खाते में एक करोड़ 54 लाख रुपए का अवैध ट्रांजैक्शन हुआ था, जिसका मामला गुजरात के मेहसाणा साइबर थाने में दर्ज था. पूछताछ के बाद गुजरात पुलिस कांग्रेस नेता मनीष मेवाड़ा को लेकर मेहसाणा के लिए रवाना हो गई.