दुर्ग:7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. छत्तीसगढ़ में भी गणेशोत्सव 2024 की भव्य तैयारियां की गई है. गणेशोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है लिहाजा पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद रहती है. दुर्ग में भी एसपी जितेंद्र शुक्ला ने गणेशोत्सव को लेकर एडवायजरी जारी की है.
गणेश चतुर्थी: गणेशोत्सव 2024 और गणेश पंडाल के लिए एडवायजरी जारी - Ganesh Utsav 2024 - GANESH UTSAV 2024
Ganesh Utsav 2024, Ganesh Chaturthi गणेश उत्सव के लिए दुर्ग पुलिस ने कई बिंदुओं में एडवाइजरी जारी की है. गणेशोत्सव पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जरुरी निर्देश दिए हैं. हर प्रमुख पंडालों पर पुलिस की तैनाती रहेगी. नशेड़ियों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी.Guidelines For Ganesh pandal, Advisory regarding Ganesh festival
दुर्ग में गणेश उत्सव के लिए एडवायजरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Sep 3, 2024, 2:31 PM IST
|Updated : Sep 3, 2024, 3:31 PM IST
गणेश उत्सव को लेकर एडवायजरी
- गणेश पंडाल के लिए समितियों को नियत तिथियों में ही गणेश विसर्जन करने के साथ देर रात तक किसी भी पंडाल में लाउड स्पीकर या डीजे नहीं बजाए जाने के संबंध में निर्देश दिए.
- गणेश पंडाल के आसपास कोई भी व्यक्ति नशे के हालात में पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
- गणेश पंडाल के पास अग्निशामक यंत्र, रेत की बाल्टी रखनी होगी.
- अवैध बिजली कनेक्शन, बिजली के खुले हुए तारों पर अनिवार्य रूप से टेपिंग की जाए
- गणेश पंडाल रोड में नहीं बनाया जाएगा
- वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े नहीं होंगे
- गणेश पंडाल में डीजे, आसपास मेला लगाने के लिए अनुमति लेना अनिवार्य है.
- गणेश समितियों के सदस्यों को अपने नाम नंबर थाने दर्ज कराने होंगे.
- गणेशोत्सव में प्रतिमा की सुरक्षा के लिए वॉलेंटियर नियुक्त करने होंगे.
- कार्यकम स्थल पर संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध सामान पर नजर रखी जाए.
- वाटरप्रूफ पंडाल लगाने की हिदायत.
- समितियों के द्वारा रात में गणेश पंडाल के पास कम से कम 2 वॉलेंटियर रहना अनिवार्य.
- कार्यक्रम स्थल में क्लोज सर्किट टीवी आवश्यकतानुसार रखें.
- समिति के सदस्यों की जानकारी, मोबाइल नंबर स्थानीय थाना में जमा कर होगा.
- गणेश पंडाल के पास सीसीटीवी लगाना आवश्यक है.
एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने जिले के एएसपी सिटी, सीएसपी सहित सभी थाना प्रभारी की बैठक लेकर एक युद्ध नशा के विरूद्ध अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए. नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए या चलती गाड़ी में मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई के साथ साथ लाइसेंस रद्द करने के भी निर्देश हैं.
Last Updated : Sep 3, 2024, 3:31 PM IST