बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में डेवलपर्स कंपनी के गार्ड की हत्‍या, चने के खेत से मिला शव - जमीन खरीद बिक्री

Murder In Masaurhi: पटना में मसौढ़ी थाना क्षेत्र में एक गार्ड का शव चने के खेत में फेंका हुआ मिला, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचीऔर शव को अपने कबजे में ले लिया. फिलहाल मामले की जांच के लिए पटना से श्‍वान दस्ते को बुलाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

पटना में गार्ड की हत्‍या
पटना में गार्ड की हत्‍या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2024, 7:04 AM IST

पटनाः बिहार के पटना में मसौढ़ी थाना के तरपुरा स्थित जमीन खरीद बिक्री कंपनी के एक गार्ड की हत्याकर दी गई. घटना बीते गुरूवार के रात की है, बदमाशों ने हत्या के बाद शव को कंपनी कार्यालय के करीब एक चने के खेत में फेंक दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है.

डेवलपर्स कंपनी के गार्ड की हत्‍याः मिली जानकारी के मुताबिक करीब डेढ दो साल पूर्व कुछ लोगों ने जमीन की खरीद फरोख्‍त के लिए आर्यभट्ट सिटी कलिंग पाटलीपुत्रा डेवलपर्स नाम से कंपनी तरपुरा के पास बनाई है. कंपनी में स्‍थानीय लोगों के अलावे बाहरी लोग भी शामिल हैं. कंपनी ने दस-पंद्रह बीघा जमीन खरीद रखी है और प्‍लोटिंग कर उसे बेचती है. वहां उसका एक कार्यालय है और उसी कार्यालय के एक कमरे में कंपनी का गार्ड रहता था.

बक्‍सर जिले का रहने वाला था मृतकः 34 वर्षीय गार्ड रमेश कुमार सिंह बक्‍सर जिला के कृष्‍णधर्म थाना के अरियावां ग्राम का रहने वाला था. बीते गुरूवार की रात वह अपने कमरे में सोया हुआ था, इसी दौरान अज्ञात बदमाश उसे उसके कमरे से उठा कर चने के खेत में ले गए और वहां उसकी हत्‍या कर दी. पुलिस का कहना है कि गार्ड की हत्‍या धारदार हथियार से या गोली मारकर की गई है, इसका पता श्‍वान दस्ते के आने के बाद ही चल सकेगा. उसके गले पर कटे का निशान है. फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चल सका है.

चने के खेत से मिला गार्ड का शवः बताया जाता है कि कंपनी के कुछ सदस्‍य शुक्रवार को जमीन देखने वहां पहुंचे थे. उन्‍होंने गार्ड रमेश कुमार सिंह को उसके कमरे में नहीं पाया. उसका बिस्‍तर अस्‍त व्‍यस्‍त था. उसके बाद उन्‍होंने जब उसके मोबाइल पर फोन लगाया तो मोबाइल का एक सिम स्‍वीच ऑफ और दूसरा नॉट रिचेबुल बता रहा था. इससे उन्‍हें आशंका हुई. तब काफी खोजबीन के बाद गार्ड का शव कंपनी कार्यालय के पीछे चने के खेत से मिला. उसके बाद उन्‍होंने थाना में पुलिस को इसकी सूचना दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःइस सिलसिले में थानाध्‍यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने बताया कि"पटना से श्‍वान दसते को बुलाया गया है. उसके आने के बाद ही स्‍पष्‍ट हो सकेगा कि उसकी हत्‍या धारदार हथियार से की गई है या गोली मारकर. मृतक बक्सर का रहने वाला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है".

ये भी पढ़ेंःपटना में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में 3 गिरफ्तार, रोड एक्सिडेंट में युवक की मौत का लिया गया बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details