रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2024 को शुरू हुए एक महीना बीत चुका है. यात्रा में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. केदारनाथ धाम के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 7 लाख 80 हजार पार हो गई है. धाम पहुंच रहे तीर्थ यात्री बाबा केदार के दर्शन करके बेहद खुश हैं. यात्रियों का कहना है कि धाम में बाबा केदार के अद्भुत दर्शन हो रहे हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर पेयजल, स्वास्थ्य से लेकर अन्य सुविधाएं मिल रही हैं. लेकिन गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर संचालित होने वाले घोड़े-खच्चर संचालकों का व्यवहार सही नहीं है.
वर्ष 2024 की केदारनाथ धाम की यात्रा नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. बीच में ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद भी धाम में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे अधिक यात्री बाबा केदार के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. आज केदारनाथ यात्रा को एक माह का समय हो गया है और मात्र एक महीने में 7 लाख 80 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन करके एक नया रिकॉर्ड बन दिया है.
धाम में सुबह से शाम तक बाबा केदार के दर्शनों के लिए भक्तों की लंबी लाइनें लग रही है. 24 में से 23 घंटे बाबा केदार का मंदिर भक्तों के दर्शनों के लिए खुला है. धाम पहुंच रहे प्रत्येक यात्री को मंदिर से पहले टोकन दिया जा रहा है. टोकन मिलने के बाद यात्री एक से दो घंटे के भीतर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं.