रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की और देहात क्षेत्रों में एक दिन में ऊर्जा निगम की 40 टीमों ने 4383 बकाएदारों के कनेक्शन काटकर रिकॉर्ड बनाया है. रुड़की के रामनगर डिवीजन में सबसे ज्यादा कनेक्शन कटे हैं. इसी के साथ सिविल लाइन और भगवानपुर कस्बे में भी कनेक्शन काटने की प्रक्रिया की गई है. वहीं उत्तराखंड पावर कॉरपोरेश लिमिडेट (यूपीसीएल) की ओर से तीन करेाड़ रुपये का राजस्व भी वसूला गया है, जिसके चलते दिन भर UPCL के दफ्तरों में बकायेदारों की भारी भीड़ लगी रही.
दरअसल, ऊर्जा निगम की ओर से बकाया वसूली को लेकर अधिकारी अब सख्त नजर आ रहे हैं, जिसके चलते शासन स्तर तक इस संबंध में मॉनीटरिंग भी की जा रही है. इसी क्रम में रुड़की मंडल के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा द्वारा इस मामले में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि बकाया वसूली में जो भी पिछड़ेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसी के साथ उन्होंने बकाया वसूली में पिछड़ने वाले सब डिवीजन के एसडीओ से जवाब भी तलब किया है.
वहीं निगम की सख्ती के चलते 40 अवर अभियंताओं के नेतृत्व में बकाएदारों के कनेक्शन काटने को लेकर अभियान चलाया गया. इस अभियान के लिए टीम सुबह सात बजे से ही बकाएदारों की बिजली गुल करने में जुटी गई. रामनगर डिवीजन में सबसे अधिक कनेक्शन काटे गए. हालांकि कनेक्शन कटने के तुरंत बाद ही बकाएदार अधिशासी अभियंता रामनगर के कार्यालय पर पहुंच गए और उन्होंने कनेक्शन जुड़वाने के लिए कहा, जिस पर अधिशासी अभियंता अनूप कुमार सैनी ने पूरा राजस्व जमा करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ने की बात कही. ऐसे में सुबह से लेकर शाम तक लोगों की भारी भीड़ लगी रही.
उधर सिविल लाइन क्षेत्र में शेरपुर, माजरा के अलावा कई अन्य गांव की भी बिजली कनेक्शन काटे गए. अधीक्षण अभियंता अमित कुमार शर्मा ने बताया कि सभी इस माह में लक्ष्य करने की सख्त हिदायत दी गई है. अगर लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जनवरी माह में रुड़की मंडल में करीब 15 सौ आरसी काटकर राजस्व वसूली के लिए जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी गई हैं. इसी के साथ फरवरी माह में भी निगम राजस्व नहीं देने वालों की आरसी भेजने की तैयारी कर रहा है. कनेक्शन कटने के बावजूद भी कुछ लोग रात में चोरी से बिजली का इस्तेमाल कर रहे है. हालांकि अब ऐसे लोगों भी मॉनिटरिंग की जा रही है.
पढ़ें---