लखनऊ: लखनऊ में 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाला मुख्य समारोहराजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होगा. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी 19 फरवरी को जीबीसी 4.0 (Ground Breaking Ceremony) को हागा. मुख्य आयोजन स्थल लखनऊ में देश विदेश के लब्ध उद्योगपतियों की उपस्थिति होगी.
वहीं जिलों में 10 करोड़ से कम का निवेश करने वाले उद्यमियों के साथ ही स्थानीय उद्योग से जुड़े अनेक लोग भी शामिल होंगे. लखनऊ में होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे. वहीं जिलों में आयोजन के मुख्य कर्ता-धर्ता की भूमिका में जिलाधिकारी होंगे.
1 से 10 करोड़ की 8 हजार 735 परियोजनाएं: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के माध्यम से प्रदेश में कुल 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को पूरी तरह तैयार हैं. इनमें 500 करोड़ की 300 परियोजनाएं, 100 से 500 करोड़ की 895 परियोजनाएं, 10 से 100 करोड़ की 4 हजार 577 परियोजनाएं, 1 से 10 करोड़ की सर्वाधिक 8 हजार 735 परियोजनाएं शामिल हैं. सभी परियोजनाओं के धरातल पर आने के बाद 34 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे. कुल मिलाकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 संपूर्ण प्रदेश के साथ ही प्रत्येक जिले में भी औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगी.
ओडीओपी की लगेगी प्रदर्शनी:सीएम योगी के निर्देश है कि जिलों में होने वाले जीबीसी 4.0 आयोजन के दौरान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई जाए. साथ ही जीबीसी के लिए रेडी प्रोजेक्ट के ग्राउंड वैरिफिकेशन का कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जाए. साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि जीबीसी 4.0 के आयोजन के वक्त होने वाले नये निवेश के लिए भी लैंड फैसिलिटेशन की सुविधा हो.
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा: जनपदों में होने वाले आयोजन के दौरान निवेशकों और स्थानीय उद्यमियों के सामने 'उद्यम प्रदेश' के रूप में तब्दील होते नए यूपी की झलकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी. इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी सभी जिलों में आयोजित समारोह के दौरान किया जाएगा. गत वर्ष फरवरी माह में योगी सरकार ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस - 2023) का आयोजन किया था.
40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले: इससे पहले सरकार के मंत्रीगण और अधिकारियों ने दुनिया के बड़े औद्योगिक शहरों के साथ ही देशों के सभी बड़े महानगरों में रोड शो का आयोजन करके उद्योग जगत के साथ संवाद स्थापित किया. इसका परिणाम रहा कि प्रदेश को बीते एक साल में तकरीबन 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. सुधरी कानून व्यवस्था, विभिन्न सेक्टर के लिए बनाई गईं नई नीतियां, बेहतरीन ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और निर्बाध बिजली की आपूर्ति, जैसे तमाम सुधारों ने दुनियाभर के उद्योगपतियों को यूपी की तरफ आकर्षित किया है.
लखनऊ एयरपोर्ट पर तैयारियां तेज: ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 274 अतिविशिष्ट उद्योगपति, केन्द्र व अन्य राज्यों के 50 से अधिक मंत्री के आने की संभावना है. एयरपोर्ट पर मेहमानों के लिए विशेष वीआईपी लाउंज बनाने के साथ हेल्पडेस्क बनाई गयी है. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में भाग लेने के लिए आने वालों तथा रिसीव करने वालों के लिए एयरपोर्ट परिसर पर ही डेडीकेटेड पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. लखनऊ एयरपोर्ट पर 19 चार्टर विमान आने की सूचना मिली. इनकी पार्किंग, लैंडिंग और उड़ान भरने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में लूलू माल के चेयरमैन यूसूफ अली समेत 100 से अधिक उद्योगपति शामिल होंगे. इनके अलावा केन्द्रीय सचिव और राज्य सरकार के मंत्री भी हिस्सा लेने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में महिला ने पिस्टल से दनादन चलाईं गोलियां, देखें VIDEO, वाट्सएप पर लगाया स्टेटस