अमरोहा: जनपद के थाना सैदनगली क्षेत्र के कस्बा उझारी में दूल्हा शादी के बाद देर रात गायब हो गया. इससे परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही है. परिजनों ने दूल्हे की गुमशुदगी की तहरीर पुलिस को दी है. पुलिस के मुताबिक, दूल्हे की खोज की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र के कस्बा उझारी के मोहल्ला दर्जियान में हाजी कल्लन के बेटे सलमान (31) की शादी सोमवार को मोहल्ला जामा मस्जिद निवासी युवती के साथ हुई थी. धूमधाम से शादी संपन्न हुई. इसके बाद मंगलवार को दावत-ए-वलीमा हुआ. देर रात तक मेहमान विदा हुए.
वहीं, दुल्हन लाल जोड़े में दूल्हे का इंतजार कर रही थी. लेकिन, दूल्हा अपनी बाइक लेकर घर से निकल गया. जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों में कोहराम मच गया. इसके बाद दूल्हे के परिजनों ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी, मगर उसका कहीं पता नहीं लग पाया.
लाल जोड़े में दुल्हन करती रही इंतजार:युवक की शादी उसके परिवारवालों ने बड़े ही धूमधाम के साथ की थी. इसके बाद शादी संपन्न हुई. देर रात लाल जोड़े में दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी. लेकिन, जब काफी समय बाद दूल्हा दुल्हन के कमरे में नहीं लौटा, तो दूल्हे के परिवारवालों में कोहराम मच गया. परिजनों ने दूल्हे को रिश्तेदारी में काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला.
परेशान होकर थाने पहुंचे दूल्हे के परिजन:दूल्हे के पिता हाजी कल्लन परिवार के साथ थाने पहुंचे, जहां पर उन्होंने बेटे की गुमशुदगी की तहरीर दी. वहीं, पुलिस तहरीर लेने के बाद दूल्हे की तलाश शुरू कर दी. थानाध्यक्ष निशांत राठी ने बताया कि परिजनों ने दूल्हे की गुमशुदगी की तहरीर दी है. जांच पड़ताल कराई जा रही है. जल्द ही दूल्हे का पता लगाया जायेगा.
यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन ने की 35वीं शादी, सुहागरात में उड़ाने वाली थी जेवर, फिर हुआ कुछ ऐसा कि लुटने से बचा दूल्हा - Robber Bride In Aligarh
यह भी पढ़ें : खौफ में जज का परिवार ; पड़ोसी पर कुत्ता गायब करने व बदसलूकी करने का आरोप, 14 लोगों पर रिपोर्ट - Judge Dog Missing In Bareilly