भीलवाड़ा.अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई टीम पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया, जिसमें वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. साथ ही टीम के कई सदस्यों को चोट आई है. वहीं, पुलिस ने मौके से एक दर्जन ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल समेत 15 खनन माफियाओं को हिरासत में लिया है. दरअसल, राज्य सरकार के आदेश पर अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र में बुधवार रात को अवैध खनन की शिकायत पर खनन विभाग की टीम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ माझावास इलाके के गुमान सिंहजी का खेड़ा पहुंची. इस दौरान नायब तहसीलदार सहित राजस्व टीम पर माफियाओं ने हमला कर दिया.
घटना की सूचना पाकर गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम विश्नोई पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद पूरी रात अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 15 माफियाओं को हिरासत में लिया. वहीं, अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाली सात ट्रैक्टर ट्राली सहित आधा दर्जन दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने खनिज विभाग के सहयोग से मौके से करीब 50 टन बजरी का स्टॉक भी जब्त किया है.
इसे भी पढ़ें -खनन माफिया पर भजनलाल सरकार की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 100 वाहन और 300 टन बजरी जब्त
भीलवाड़ा में लगातार की जा रही कार्रवाई :अवैध खनन के खिलाफ बीते 15 जनवरी से ही राजस्व, परिवहन, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त कार्रवाई जारी है. भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर प्रतिदिन अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, बुधवार को अवैध खनन की सूचना पर हुई कार्रवाई के दौरान गंगापुर क्षेत्र में खनन माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया. इसके बाद जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन के निर्देश दिए.
गंगापुर थाने के पुलिस उपाधीक्षक लाभूराम बिश्नोई ने बताया कि सरकार व पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, अवैध खनन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है. इसी को लेकर बुधवार रात को गुमान सिंह का खेड़ा मे अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया. इधर, ट्रैक्टर को पकड़े जाने पर ग्रामवासियों ने पत्थराव शुरू कर दिया. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अतिरिक्त जाप्ता बुलाकर 15 लोगों को हिरासत में लिया गया.