राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विश्व आदिवासी दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा, संथाली नृत्य में दिखी संस्कृति की झलक - World Tribal Day 2024 - WORLD TRIBAL DAY 2024

World Tribal Day 2024, झालावाड़ में विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा में भील, मीणा और आदिवासी समाज के लोग अपने पारंपरिक परिधान में नजर आए. साथ ही उनके नृत्य को देखने के लिए भारी संख्या में लोग शहर के प्रमुख चौराहों पर खड़े दिखे.

World Tribal Day 2024
संथाली नृत्य में दिखी संस्कृति की झलक (ETV BHARAT Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 9, 2024, 4:19 PM IST

विश्व आदिवासी दिवस पर निकली भव्य शोभायात्रा (ETV BHARAT Jhalawar)

झालावाड़.झालावाड़ में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इसमें भील, मीणा और आदिवासी समाज के लोग अपने पारंपरिक परिधान में नजर आए. एक ओर पुरुष धोती कुर्ता तो महिलाएं घाघरा, लुगड़ी और ओढ़नी पहने दिखीं. वहीं, शोभायात्रा में शामिल सभी आदिवासी महिला-पुरुषों ने संथाली लोक नृत्य का अद्भुत प्रदर्शन किया. इसमें थाली की थाप पर कदम और रिदम का अनोखा संगम देखने को मिला.

संथाली नृत्य के दौरान पुरुषों और महिलाओं ने अपने शरीर को पेड़ों की शाखाओं, पत्तियों और फूलों से सजा रखा था. वहीं, इस नृत्य को देखने के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हुई. इधर, शोभायात्रा में भील और मीणा समाज के लोग अपने परंपरागत प्राचीन शस्त्र तीर-धनुष, तलवार और भाला लिए नजर आए.

इसे भी पढ़ें -विश्व आदिवासी दिवस पर शोभायात्रा, कलाकारों ने दी आकर्षक प्रस्तुतियां

शोभायात्रा शहर के खेल संकुल स्टेडियम से शुरू होकर बस स्टैंड मंगलपुरा, बड़ा बाजार होते हुए राड़ी के बालाजी मैदान के पास स्थित मीणा समाज छात्रावास पहुंची. वहां आदिवासी समाज की परंपराओं और उनकी संस्कृति को जीवित रखने को लेकर वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया. साथ ही आदिवासी समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया.

...तो इसलिए मनाया जाता है आदिवासी दिवस :वहीं, आपको बता दें कि विश्व आदिवासी दिवस मनाने की शुरुआत 1982 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आदिवासियों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रूप में घोषित किया था. आदिवासी समुदाय सदियों से सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है. इस दिवस को मनाकर आदिवासियों के योगदान को याद किया जाता है और उनके अधिकारों के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details