लखनऊ : शहरवासियों को सात साल पहले एक ऐसी सौगात मिली थी जो उन्होंने सपने में भी नहीं सोची थी. जी हां! सात साल पहले पांच सितंबर को ही लखनऊ में पहली बार मेट्रो का संचालन शुरू हुआ था. धीरे-धीरे शहरवासियों की यह पसंद बनती चली गई. इन सात साल में अब तक मेट्रो से 10 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं.
गुरुवार को मेट्रो परिचालन सेवाओं के सात साल पूरे होने पर हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो दिवस का भव्य आयोजन किया गया. इस वर्ष मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पद्मश्री डॉ अरुणिमा सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. लखनऊ के 21 मेट्रो स्टेशनों में सर्वश्रेष्ठ अनुरक्षित स्टेशनों की प्रतियोगिता में इस वर्ष हजरतगंज मेट्रो स्टेशन ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया.
महिला सशक्तिकरण पर समर्पित मेट्रो दिवस पर विशिष्ट अतिथि डॉ अरुणिमा सिन्हा ने लखनऊ मेट्रो की परिचालन सेवा के सात वर्ष पूरे होने और 10 करोड़ यात्रियों को सुरक्षित, आरामदायक व विश्वस्तरीय सेवा प्रदान करने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जो दृढ़ संकल्प मैंने अपने अंदर माउंट एवरेस्ट चढ़ते हुए देखा था वही दृढ़ संकल्प मैंने यूपीएमआरसी में आकर देखा. आप लोगों का यात्रियों को विश्वस्तरीय, सुरक्षित और आरामदायक सफर देने का जज्बा तारीफ के काबिल है. यूपीएमआरसी देश भर की मेट्रो के लिए एक रोल मॉडल है.
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि यूपीएमआरसी की पूरी टीम को इन सात वर्षों में हासिल की गई, शानदार उपलब्धियों के लिए बधाई देता हूं. हमने मेट्रो की नींव रखते ही ऐसी मेट्रो बनाने का सपना देखा था जो महिलाओं, दिव्यांगजन के सफर को सुरक्षित और आरामदायक बनाए. 10 करोड़ यात्रियों का विश्वास हमें इस दिशा में और मेहनत करने के लिए प्रेरित कर रहा है. हमने अपने मेट्रो यात्रियों को यात्रा से अधिक देने का हमेशा प्रयास किया है. हम मेट्रो में बर्थडे, किटी एवं प्री-वेडिंग शूट से यात्रियों के खास पल को यादगार बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें : आगरा मेट्रो का दूसरा रूट; 16 KM लंबे मार्ग पर अक्टूबर से होगा काम, ढाई साल में बनेंगे 14 एलीवेडेट स्टेशन - Agra Metro Train
यह भी पढ़ें : अमेरीकी यात्री का खोया बैग, लखनऊ मेट्रो ने किया वापस, देशी अंदाज में कहा- शुक्रिया