जीपीएम: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लगी है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. खुद चुनाव आयोग भी एक्शन में है. चेकिंग के दौरान मंगलवार को बरौर चेक पोस्ट पर तैनात थी. एमपी से आने जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इस क्रम में पुलिस ने कार सवार युवक को चेकिंग के लिए रोका. कार सवार की जब तलाशी ली गई तो उसकी गाड़ी से दो लाख की नकदी बरामद हुई. मौके पर मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी ने जब पैसों के बारे में पूछा तो कार सवार कुछ भी जानकारी देने से बचता रहा. पुलिस ने युवक के पास से मिले पैसों को जब्त कर लिया है.
दुर्ग पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गैंग को पकड़ा:दुर्ग पुलिस ने आज अंतर्राज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश किया. पकड़े गए गैंग के पास से पुलिस ने दस लाख रुपए के चोरी का माल बरामद किया. पकड़े गए शातिर चोर मध्यप्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. गिरफ्त में आया गैंग रायपुर, भिलाई और दुर्ग में रेकी के बाद चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था.