शिमला: हिमाचल में आवासीय सरकारी स्कूल बनाने की शुरुआत हो गई है. इसके लिए शिक्षा विभाग हिमाचल के दो जिलों में आवासीय स्कूल योजना को लागू कर रहा है. शिक्षा विभाग इस योजना को लागू करने के लिए पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड) पर कार्य करने जा रहा है.
इसके लिए शिक्षा विभाग 24 जुलाई को शिमला सचिवालय में इस योजना को लेकर इच्छुक पार्टियों से व्यापक चर्चा करने के लिए खुले मंच का आयोजन करने जा रहा है ताकि इस योजना को जल्द से जल्द लागू किया जा सके.
बताते चलें कि ये पहली बार है जब शिक्षा विभाग हिमाचल के सरकारी स्कूलों में आवासीय सुविधा को शुरू करने जा रहा है. पहले चरण में हिमाचल के मंडी जिला के दो स्थानों धर्मपुर, गोहर और ऊना जिला के बंगाणा में इस योजना के तहत आवासीय स्कूल बनने प्रस्तावित हैं.
इसके लिए प्रदेश सरकार उन पार्टियों को इस योजना में शामिल करने की कोशिश में है जो पहले से ही शैक्षणिक ढांचे को बेहतर करने में अपना बेहतरीन योगदान दे चुके हैं. सरकार का कहना है कि अगर ये फार्मूला सफल होता है तो निश्चित तौर से अन्य जिलों में भी इस तरह के आवासीय स्कूल बनाने की पहल शुरू करेगी.