जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के रण में नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. राहुल गांधी जहां अपने भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्योगपति अंबानी और अडानी को फायदा पहुंचाने के आरोप लगाते हैं. वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर अंबानी-अडानी से कालेधन के टैंपो भरकर रुपए लेने का आरोप जड़ दिया है. उनके इस बयान पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अंबानी-अडानी के कालेधन की जांच करवाने की भी मांग की है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए एक पोस्ट में लिखा, 'राहुल गांधी हर दिन अडाणी-अंबानी की सच्चाई देश को बता रहे हैं. 'चंदा दो, धंधा लो' स्कीम से इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए भाजपा की वसूली का खुलासा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने 3 अप्रैल से अब तक करीब 103 बार अडाणी और 30 बार अंबानी का नाम लेकर इस भ्रष्टाचार की सच्चाई देश को बताई है. अब खुद आपने भ्रष्टाचार स्वीकार कर लिया है, तो अडाणी और अंबानी के 'काले धन' की जांच करवाइए.'