जयपुर.विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है. इस बीच लक्ष्मणगढ़ विधायक और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सत्ता पक्ष के सदस्यों और मंत्रियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मंत्री अपने विभागों से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दे पाते और सदन की कार्रवाई को बाधित करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं.
मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि कोई मंत्री किसी बात का ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा है. सत्ता पक्ष के सदस्य खुद ही सदन को बाधित कर रहे हैं. प्रतिपक्ष तो अपनी बात उठाएगा ही, सदन में अपनी बात रखेगा ही. लेकिन सत्ता पक्ष के मंत्री अपने विभागों के जवाब तो दे नहीं पाते हैं. बल्कि अनर्गल बयानबाजी और सदन को बाधित करने के लिए हमेशा खड़े रहते हैं. इससे बड़ा दुर्भाग्य नहीं हो सकता. हमने बीते 15 साल में ऐसी व्यवस्था नहीं देखी.