राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महेंद्रजीत मालवीय का आचरण संदिग्ध रहा, अब जनाधार खिसक गया, इसलिए भाजपा में गए- डोटासरा - गोविंद डोटासरा का भाजपा पर हमला

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर करारा हमला किया है. डोटासरा ने आरोप लगाए कि मालवीय ने हमेशा अपने जिले और संसदीय क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशियों को हराने का काम किया है.

डोटासरा का मालवीय पर निशाना
डोटासरा का मालवीय पर निशाना

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 4:40 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 4:49 PM IST

अब जनाधार खिसक गया, इसलिए भाजपा में गए- डोटासरा

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने करारा हमला बोला है. डोटासरा ने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने हमेशा अपनी ही पार्टी के नेताओं को हराने का काम किया है. उनका आचरण हमेशा संदिग्ध रहा है. अब उनका जनाधार खिसक गया था, इसलिए वे भाजपा में चले गए. पीसीसी वॉर रूम में मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने आज भाजपा ज्वाइन की है. ऐसे लोगों के जाने से पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. पार्टी और ज्यादा मजबूत होगी. इसका कारण यह है कि पिछली बार जब विधानसभा के चुनाव थे तब महेंद्रजीत मालवीय ही जीते थे, बाकि सभी लोग उस जिले में हार गए थे. उस समय भी इनकी शिकायतें हुई थी कि इन्होंने दूसरे लोगों को हराया. इन्होंने स्पष्टीकरण देकर आश्वस्त किया था कि भविष्य में फिर ऐसा नहीं होगा.

डोटासरा ने कहा कि इस बार भी उन्होंने अपने जिले में सबको हराने के लिए काम किया, लेकिन नानालाल निनामा, रमिला खड़िया, गणेश घोघरा और अर्जुन बामनिया चुनाव जीतकर आए. इनके चुनाव जीतने के बाद मालवीय का जनाधार खिसक गया. इसका उन्हें अंदाजा हो गया था, इसलिए अब वे भाजपा में चले गए.

इसे भी पढ़ें-वागड़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, कद्दावर नेता महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने थामा भाजपा का दामन, कहा- लौटा घर

इसलिए नहीं बनाया गया ढाई साल मंत्री :गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पिछली बार भी महेंद्रजीत सिंह मालवीय को ढाई साल तक मंत्री नहीं बनाया था, क्योंकि शिकायत थी कि इन्होंने अपने ही साथियों को हराने के लिए काम किया है. बाद में मालवीय ने आलकमान से माफी मांगी, तब जाकर मंत्री बनाया गया. इनका आचरण काफी सालों से संदिग्ध रहा है, लेकिन पार्टी ने आदिवासी नेता होने के कारण उन्हें माफी और मौके दिए.

खुद की विरासत को कांग्रेस में खत्म समझ रहे थे :गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अब निश्चित रूप से मालवीय को यह लग गया था कि कांग्रेस में उनका कोई स्थान नहीं है. लोकसभा का टिकट नहीं दिया जा रहा है. वे आगे अपनी राजनीतिक विरासत को कांग्रेस में खत्म समझ रहे थे, इसलिए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. उनके जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि पार्टी मजबूत होगी.

अब चुनाव नहीं जीत पाएंगे :डोटासरा ने कहा कि महेंद्रजीत सिंह मालवीय खुद सांसद, विधायक, मंत्री और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य बने. पत्नी को जिला प्रमुख और बेटे को नेता बनाया. जब उन्हें CWC सदस्य बनाया गया, तब भी कहा कि पार्टी से गद्दारी नहीं करूंगा. अब उनका जनाधार खत्म हो गया है. अब वे विधायक, सांसद और जिला प्रमुख नहीं बन पाएंगे. वे पहले भी दावा कर चुके हैं कि यदि वे सांसद का चुनाव लड़ते हैं तो लोकसभा नहीं पहुंच पाएंगे.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के दौरे शुरू, कल अमित शाह तो 25 फरवरी को केशव प्रसाद मौर्य लेंगे बैठक

भाजपा को भी लिया आड़े हाथ :डोटासरा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का एजेंडा है कि केंद्रीय एजेंसी से दबाव बनाया जाए. डोटासरा बोले कि "मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि विपक्ष में रहते सब चोर होते हैं. आपके पास ऐसी क्या धुलाई मशीन है जो आपकी पार्टी ज्वाइन करते ही पाक साफ हो जाता है." उन्होंने कहा कि अब पहले जैसी भाजपा नहीं रही. पहले जनता से वोट लेकर और दिल जीतकर जनाधार बाना रही थी. अब तो सीबीआई, ईडी का डर दिखाकर यह माहौल बना रही है कि कांग्रेस टूट रही है. आप हमें वोट दे दो."

Last Updated : Feb 19, 2024, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details