जयपुर.नगर आराध्य गोविंद देवजी मंदिर में बुधवार को बसंत पंचमी की धूम देखने को मिली. इस दौरान मंदिर में पाटोत्सव मनाया गया और ठाकुर जी को पांच रंगों का गुलाल अर्पित किया गया. वहीं, शृंगार झांकी के बाद जगमोहन में माता सरस्वती और प्राचीन ग्रंथो की पूजा-अर्चना की गई. बसंत पंचमी के मौके पर गोविंद देवजी मंदिर प्रांगण 'गोविंद जय जय गोपाल जय जय' भजन से गुंजायमान हो उठा. यहां बसंत पंचमी का पर्व पाटोत्सव के रूप में मनाया गया. सुबह मंत्रोच्चार के साथ भगवान का अभिषेक किया गया और इसके बाद धूप झांकी के दौरान अधिवास पूजन किया गया. साथ ही ठाकुर जी को पीत वस्त्र धारण कराया गया और फिर मंदिर को भी पीले पुष्पों से सजाया गया. यहां शृंगार झांकी की आरती के बाद माता सरस्वती की प्राचीन ग्रंथों के साथ पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान मां सरस्वती को पेन, पेंसिल, डायरी और दूसरी पाठ्य सामग्री अर्पित की गई.
इसके साथ ही माता को गुलाल अर्पित किया गया. वहीं, राजभोग की झांकी के दौरान ठाकुर जी को प्राकृतिक रंगों और अरारोट से तैयार पांच रंगों की गुलाल अर्पित की गई. मंदिर प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि बुधवार से 23 मार्च तक हर दिन ठाकुर जी को गुलाल अर्पित किया जाएगा. वहीं, 5 मार्च से रचना झांकी शुरू होगी, जिसमें केसरिया पीले रंग के सूत से बनी विशेष रचना की पोशाक भगवान धारण करेंगे. साथ ही इस दौरान ठाकुर जी की लीलाओं को रचना पोशाक पर उकेरा जाएगा.