झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने फहराया तिरंगा, कहा- सभी के चेहरे पर हो मुस्कान, लोकतंत्र का यही है ध्येय - independence day 2024

Independence day celebration. दुमका में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर पुलिस लाइन मैदान में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडा फहराया. उन्होंने राज्यवासियों को बधाई दी

Governor Santosh Kumar Gangwar hoisted the national flag in Dumka
दुमका में झंडे को सलामी देते राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 9:31 AM IST

Updated : Aug 15, 2024, 10:31 AM IST

दुमकाः झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य की उप राजधानी दुमका में तिरंगा फहराया है. कार्यक्रम पुलिस लाईन मैदान में आयोजित किया गया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और झंडे को सलामी दी. इस परेड में आईआरबी, जिला पुलिस बल, एनसीसी सहित कुल 11 प्लाटून मौजूद रहे.

दुमका में राज्यपाल ने फहराया तिरंगा (ईटीवी भारत)

राज्यपाल संतोष गंगवार ने दुमका के पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा फहराने के बाद कहा कि झारखंड राज्य विकास के पथ पर अग्रसर है और विकास की इस यात्रा में सरकार सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है. कल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ लोगों को मिले इसके लिए आवश्यक है कि प्रशासन चुस्त दुरुस्त, संवेदनशील और पारदर्शी हो, लोग विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरूक हों, अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे. सभी के चेहरे पर मुस्कान हो यही हमारे लोकतंत्र का ध्येय है. हम सभी संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप मन, वचन और कर्म से आचरण करें.

राज्यपाल ने फहराया तिरंगा, परेड का निरीक्षण
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के राज्यपाल ने राज्य की उपराजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में ध्वजारोहण किया. राज्यपाल ने परेड का निरीक्षण किया और तिरंगे को सलामी दी. इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि विकास का लाभ राज्य के सभी वर्गों को विशेषकर वंचित वर्गों तक पहुंचे सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता के सहयोग से सरकार सभी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होगी.

उन्होंने कहा कि विकास के साथ-साथ हमारी सरकार लोक कल्याणकारी दायित्वों का निर्माण भी पूरी तत्परता के साथ कर रही है. राज्यपाल ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हमारे देश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है. राज्यपाल ने कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, खेल सभी क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है । देश में लागू तीन नए कानून का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य के विकास हेतू वहां बेहतर कानून व्यवस्था का होना आवश्यक है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पुराने ब्रिटिश समय के कानूनों को हटाते हुए तीन नए कानून देश में लागू किए गए हैं. इन कानूनों का उद्देश्य दोषियों को सजा दिलाने के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाना है. देश के कानून व्यवस्था में यह ऐतिहासिक कदम है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए गए मंईया सम्मान योजना को भी काफी लाभप्रद बताया.

बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित

इस अवसर पर राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही जिले में बेहतर कार्य करने वाले सरकारी अधिकारी और कर्मठ कर्मियों को भी सम्मान प्रदान किया.

कौन-कौन रहे उपस्थित

स्वतंत्रता दिवस समारोह के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार के अलावा संथाल परगना प्रमंडल के आयुक्त लालचंद डाडेल, आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी संजीव कुमार, सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति विमल कुमार सिंह, जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, दुमका विधायक बसंत सोरेन समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः

राज्यपाल संतोष गंगवार ने राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं, कहा- हम सब मिलकर भारत को बनाएंगे तीसरी बड़ी ताकत - Independence Day 2024

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर हुआ फुल ड्रेस रिहर्सल, दुमका में राज्यपाल संतोष गंगवार फहराएंगे तिरंगा - Independence Day 2024

Last Updated : Aug 15, 2024, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details