झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

संथाल परगना के डेमोग्राफिक में बदलाव भारत सरकार की चिंता का विषय, जल्द होगा समाधान- राज्यपाल - Demographic change of Santhal - DEMOGRAPHIC CHANGE OF SANTHAL

Governor Santosh Gangwar on demographic change of Santhal. झारखंड के राज्यपाल ने संथाल परगना के डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर बयान दिया है. जामताड़ा में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये भारत सरकार की चिंता का विषय है.

Governor Santosh Gangwar statement over demographic change of Santhal Pargana of Jharkhand
जामताड़ा में राज्यपाल संतोष गंगवार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 15, 2024, 8:14 PM IST

जामताड़ाः झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने संथाल परगना के डेमोग्राफी के बदलाव को लेकर कहा है कि यह भारत सरकार की चिंता का विषय है. आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसका समाधान होगा. ये तमाम बातें राज्यपाल ने जामताड़ा में मीडिया के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में कही हैं.

संथाल परगना के डेमोग्राफिक बदलाव को लेकर बोले राज्यपाल (ETV Bharat)

डेमोग्राफी बदलाव भारत सरकार की चिंता का विषय

झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उपराजधानी दुमका में तिरंगा फहराने के बाद रांची लौटने के क्रम में जामताड़ा पहुंचे. यहां पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां पर मीडिया के द्वारा झारखंड के संथाल में डेमोग्राफिक चेंज को लेकर सवाल पूछे गये. इसके जवाब में राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि संथाल परगना के डेमोग्राफी में बदलाव भारत सरकार की चिंता का विषय है. राज्यपाल ने कहा है कि झारखंड उच्च न्यायालय ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है. भारत सरकार इस मामले को लेकर काम कर रही है, आने वाले समय में इसका समाधान जरूर होगा.

समस्या जानने के लिए लोगों के बीच पहुंच रहे राज्यपाल

राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि झारखंड में क्या समस्याएं हैं, लोगों की क्या जरूरतें हैं. उन बातों को जानने के लिए ही वे लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. उन्होंने झारखंड में लंबे समय से राज्य सूचना आयोग मानव अघिकार आयोग लोकायुक्त जैसे संवैधानिक पद खाली रहने के विषय पर कहा कि इसे लेकर वह अपने स्तर से क्या कर सकते हैं और काम करेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाला समय अब चुनाव होने वाला है. जनता अपनी समस्या अपने जनप्रतिनिधि के पास रखें और उनसे इन समस्याओं का समाधान कराएं. बता दें कि राज्यपाल जामताड़ा के मोहनपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते तमाम बातें कहीं.

इसे भी पढ़ें- डेमोग्राफी चेंज पर सीएम हेमंत के बयान को अमर बाउरी ने बताया पॉलिटिकल नौटंकी, सरयू राय ने मुख्यमंत्री की मंशा पर उठाए सवाल - CM Hemant on demographic change

इसे भी पढ़े- झारखंड में हो रहे डेमोग्राफिक चेंज के लिए अब तक के राज्यपाल भी जिम्मेदार- बंधु तिर्की - Demographic change in Jharkhand

इसे भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोपः ये सरकार आदिवासी-मूलवासी का मुखौटा पहनी हुई है - Jharkhand Assembly Monsoon Session

ABOUT THE AUTHOR

...view details