साहिबगंज : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज स्थित पत्थर घाट के समीप शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे मवेशी शेड में आग लग गई, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है. अगलगी में करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं दो मवेशी जलकर राख हो गए.
इस अगलगी में दो मवेशी, तीन मोटरसाइकिल व एक ट्रैक्टर जलकर राख हो गए. वहीं अन्य तीन मवेशी गंभीर रूप से झुलसे हैं. फूस के घर में रखा अनाज व पीड़ित के 20 हजार व पड़ोसी की मोटरसाइकिल की डिक्की में रखे 60 हजार समेत 80 हजार की नकदी जल गई. तीन फूस के घर भी जल गए.
जानकारी के अनुसार, घटना अचानक तीन बजे अहले सुबह हुई, जिससे घर में सो रहे मवेशीपालक भी झुलस गए. शोभनपुर मठिया के छोटी सोलबंधा निवासी 70 वर्षीय मवेशीपालक ब्रह्मानंद यादव का दोनों हाथ, दोनों पैर व चेहरा जल गया.
पीड़ित ब्रह्मानंद यादव ने बताया कि आपसी रंजिश के कारण उनके ही लोगों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पेट्रोल छिड़क कर घर को जला दिया है. दो दिन पहले खेत में जई का चारा काटने को लेकर विवाद हुआ था. हमसे किसी की कोई दुश्मनी नहीं है. हम किसान हैं, हमारे अपने ही लोग हमें परेशान कर रहे हैं. इस अग्निकांड में 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. आग लगने के बाद किसी ने थाना और अग्निशमन विभाग को फोन किया. दोनों विभाग के अधिकारी पहुंचे और आग बुझाने में मदद की.
पीड़ित ने बताया कि थाना पुलिस जांच में जुट गई है. आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी. जिला प्रशासन से अनुरोध है कि अग्निकांड में हुए नुकसान की भरपाई की जाए ताकि हम किसानों को राहत मिल सके.
क्या कहते हैं ग्रामीण
महादेवगंज निवासी ग्रामीण गैबीनाथ यादव ने बताया कि मैं दियारा में अपनी मशीन से किराए पर सिंचाई का काम करता हूं. कुछ पैसे कमा लेता हूं. रात में अपनी मोटरसाइकिल और डिक्की में 60 हजार लेकर घर चला गया. मुझे प्रतिदिन डीजल लाना पड़ता है. इस आग में मेरा पैसा भी जल गया है.
वहीं मौके पर मौजूद मुन्ना यादव, रामदेव मंडल सहित अन्य लोगों ने कहा कि जो भी हुआ है वह गलत है. किसी के घर में आग लगाना कानूनी अपराध है. पुलिस प्रशासन को जांच कर दोषी पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. अगर किसी से दुश्मनी थी तो मूक पशु का क्या दोष था. ट्रैक्टर और हल चलाने वाली मशीन को जला दिया गया है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी.
यह भी पढ़ें:
गिरिडीह में दो आगलगी की घटना, 2 कार समेत पोल्ट्री फार्म लगी आग, लाखों का नुकसान
लोहरदगा में पुआल की झोपड़ी में आग लगने से किसान की मौत, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस
बोकारो में पेट्रोल पंप के पास खड़ा था ट्रक, देखते ही देखते जलकर हुआ खाक