राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गोपाष्टमी : राज्यपाल ने की गाय की पूजा, बोले- जिन क्षेत्रों में दूध का व्यवसाय ज्यादा, वहां आत्महत्याएं कम

जयपुर की पिंजरापोल गौशाला में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गोपाष्टमी मनाई. उन्होंने गायों की पूजा की और कहा कि गाय कई परिवारों को पालती है.

Gopasthami in Jaipur
राज्यपाल ने की गाय की पूजा (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 5:22 PM IST

जयपुर: जिन क्षेत्रों में दूध का व्यवसाय ज्यादा है, वहां आत्महत्या के मामले कम है. ये कहना है प्रदेश के प्रथम नागरिक राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का. शनिवार को पिंजरापोल गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में उन्होंने ये बात कही. साथ ही कहा कि विश्व में दूध उत्पादन के मामले में भारत पहले स्थान पर है, लेकिन दूध पीने का प्रतिशत बहुत कम है. बच्चों को जितना दूध देना चाहिए, उतना दूध नहीं मिल पाता.

कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को गोपाष्टमी के रूप में मनाया गया. मंदिर और गौशाला में गौ माता की पूजा-अर्चना की गई. साथ ही महिलाओं ने कुमकुम-हल्दी का तिलक लगाकर वस्त्र अर्पित करते हुए सुख-समृद्धि की कामना की.

राज्यपाल ने की गाय की पूजा (Video ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: कांग्रेस गौमाता के नाम पर करती है राजनीति, गौतस्करों का साथ देने वालें हमें सीख नहीं दे सकते- जोगाराम पटेल

पिंजरापोल गौशाला में गौ मेला: जयपुर की पिंजरापोल गौशाला में गौ मेले का आयोजन किया गया. यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पहुंच कर गोपूजन किया. साथ ही कहा कि भारत सबसे ज्यादा दूध उत्पादन वाला देश है. बावजूद इसके यहां हर बच्चे को पर्याप्त दूर नहीं मिल पाता. हालांकि, राजस्थान में दूध और दूध के प्रोडक्ट को एक अच्छे कोऑपरेटिव तरीके से लोगों तक पहुंचाया जाता है.

उन्होंने कहा कि राजस्थान में 4 हजार गौशालाएं हैं. इन गौशालाओं को अनुदान भी मिलता है. यहां गाय का ज्यादा उपयोग करते हैं. ये गौ माता सिर्फ दूध ही नहीं देती, बल्कि कई कुटुंब को व्यवसाय भी देती है. महाराष्ट्र में तो कई क्षेत्रों में काश्तकार भी गोपालन करते हैं और जिन क्षेत्रों में दूध का व्यवसाय ज्यादा होता है. वहां आत्महत्या के मामले भी कम है.

किताबों में होगा गौ माता का अध्याय:कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि गोपाष्टमी का उत्सव राज्यपाल की मौजूदगी में धूमधाम से मनाया गया. गौ माता की पूजा की, हवन यज्ञ किया. उन्होंने बताया कि गोपाष्टमी बहुत मायने रखती है. क्योंकि आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गोवंश को चराने के लिए ले जाना शुरू किया था. श्रीकृष्ण की सबसे प्रिय माता भी गौ माता ही थी. इसलिए गौ माता के बिना सृष्टि का अस्तित्व रहना संभव नहीं है. यही वजह है कि अब स्कूलों में गौ माता का अध्याय शामिल करने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है. वही अंतिम निर्णय करेगी.

यह भी पढ़ें: कुचामनसिटी में शिक्षक ने गाय के गोबर से बनाया इको फ्रेंडली घर

गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए:अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के संयोजक डॉ अतुल गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक गौशाला में गोपाष्टमी के आयोजन किए जा रहे हैं. इसके पीछे उद्देश्य यही है कि जनमानस के सहयोग से जल्द से जल्द गौ माता को राष्ट्रमाता और राज्यमाता बनाया जाए. प्रयास था कि गोपाष्टमी पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाए. अर्जी लगाने में इस बार कुछ देरी जरूर हुई है, लेकिन अगले 1 साल में गौ माता से जुड़े कई आयोजन शासकीय व्यवस्था के तहत होंगे और गाय को राज्य माता का दर्जा भी मिल जाएगा.

पंचामृत अभिषेक किया:उधर, गोविंद देव जी मंदिर प्रांगण में मंगला झांकी के बाद ठाकुर श्रीजी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया. उन्हें केसरिया रंग की नटवर वेश पोशाक धारण कराई गई. साथ ही ठाकुरजी के सम्मुख गौ माता और बछड़ों के खिलौने सेवा में रखे गए. साथ ही ठाकुर श्रीजी को माखन मिश्री का भोग भी लगाया गया. वहीं शृंगार आरती के बाद मंदिर प्रांगण में तुलसा मंच पर गौ पूजन किया गया.

Last Updated : Nov 9, 2024, 5:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details